Search

वाराणसी में पीएम ने कहा, वोट बैंक की राजनीति में लगे कांग्रेस-सपा ऑपरेशन सिंदूर से परेशान हैं

  • वाराणसी में किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी
  • 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित

 Varanasi :  पीएम मोदी ने आज वाराणसी में किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की, 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित  किये गये.

 

 

 

 

 

इस अवसर पर आयोजित सभा में पीएम मोदी ने कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं सावन के पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर सकूं. लेकिन अगर मैं वहाँ गया, तो अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा होगी और वे पूजा-अर्चना नहीं कर पायेंगे, इसलिए मैं यहां से भोलेनाथ और मां गंगा को नमन करता हूं. 

 

 


 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए अथक प्रयास कर रही है. पिछली सरकारों ने अपने वादों में से एक भी पूरा नहीं किया. भाजपा सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. पीएम किसान सम्मान निधि सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और इरादों की मिसाल बन गयी है.

 

 

पीएम ने कहा कि सपा और कांग्रेस जैसी विकास विरोधी सरकारें अफवाहें फैलाती थीं और लोगों को हर संभव तरीके से गुमराह करती थीं. यह देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक निराश विपक्ष इन झूठी उम्मीदों के साथ जी रहा है.

 

पीएम ने कहा, वे बस किसानों से झूठ बोल सकते हैं और उन्हें गुमराह कर सकते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि अपनी शुरुआत से ही बिना रुके चल रही है. अब तक लाभार्थी किसानों के खातों में 3.75 लाख करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं. अकेले काशी के किसानों को 900 करोड़ रुपये मिले हैं.

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दुनिया ने हमारे स्वदेशी हथियारों की क्षमता देखी. हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइल और ड्रोन ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत साबित की है, खासकर ब्रह्मोस मिसाइलों ने अपनी क्षमता दिकाई है. पीएम ने कहा, ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण अब लखनऊ में होगा.

 

मोदी ने कहा, कई बड़ी रक्षा कंपनियां यूपी डिफेंस कॉरिडोर में अपने विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर रही हैं. भारत में बने हथियार जल्द ही हमारी सेनाओं की ताकत बनेंगे.  श्री मोदी ने कहा कि सब समझते हैं कि पाकिस्तान परेशान है. लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पाकिस्तान के दर्द को बर्दाश्त नहीं कर सकते.

 

 

पीएम ने कहा कि पाकिस्तान रो रहा है और यहां कांग्रेस और सपा आतंकवादियों की हालत देखकर रो रहे हैं. कांग्रेस लगातार हमारी सेना के पराक्रम का अपमान कर रही है. कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है.  पीएम ने कहा कि वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी भी कम नहीं है.

 

 

उनके नेता सवाल कर रहे थे कि पहलगाम के आतंकवादी इसी दिन क्यों मारे गये? क्या मुझे कोई कार्रवाई करने से पहले उनसे फोन करके पूछना चाहिए? कोई भी समझदार व्यक्ति जवाब दे सकता है, क्या हमें आतंकवादियों को मारने के लिए इंतज़ार करना चाहिए? क्या हमें उन्हें भागने का मौका देना चाहिए था? ये वही लोग हैं जो सत्ता में रहते हुए आतंकवादियों को क्लीन चिट दे देते थे, और अब जब आतंकवादी  मारे जा रहे हैं तो परेशान हैं. 

 

 

पीएम ने कहा कि उन्हें ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखने से परेशानी है. जब सामने अन्याय और आतंक होता है, तो महादेव अपना रुद्र रूप'धारण करते हैं. दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का यह चेहरा देखा. दुर्भाग्य से, कुछ लोगों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पसंद नहीं आ रही है.

 

 

कांग्रेस और उसके अनुयायी और मित्र इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया.  जो कोई भी भारत के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे पाताल लोक में भी नहीं बख्शा जायेगा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp