Ranchi : द हंस फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से अनगड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में मातृ एवं शिशु पोषण पुनर्वास केंद्र (MTC) का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय उप निदेशक सह सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार, निदेशक वित्त आलोक कृष्णा, आरएसएम शिशुपाल मेहता और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के करकमलों से किया गया.
कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर विवेकानंद ने उपस्थित अधिकारियों को एमटीसी केंद्र के उद्देश्य और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से कुपोषित बच्चों के उपचार और पोषण सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. साथ ही, आईईसी (IEC) सामग्री के उपयोग और समुदाय में इसके प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी गई.
इस अवसर पर दो पुस्तकों का विमोचन किया गया, हमार पोषण पुस्तिका और आहार विविधता. दोनों पुस्तकों में पोषण संबंधी जानकारी और संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला गया है.
कार्यक्रम में डॉ आशा एक्का (एसएमओ), डॉ शशि प्रभा, रशमी कुमारी, रोज रानी (स्वास्थ्य एवं पोषण विशेषज्ञ), एएनएम आभा ब्युटी तिर्की, खुशबु गोप, प्रभाकर भारती (सीडीएस) और सावन कुमार (हेल्थ एंड न्यूट्रिशन एक्सपर्ट) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Leave a Comment