Search

अनगड़ा CHC में MTC केंद्र का शुभारंभ, पोषण जागरूकता को मिलेगा नया आयाम

Ranchi : द हंस फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से अनगड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में मातृ एवं शिशु पोषण पुनर्वास केंद्र (MTC) का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय उप निदेशक सह सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार, निदेशक वित्त आलोक कृष्णा, आरएसएम शिशुपाल मेहता और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के करकमलों से किया गया.

Uploaded Image

कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर विवेकानंद ने उपस्थित अधिकारियों को एमटीसी केंद्र के उद्देश्य और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से कुपोषित बच्चों के उपचार और पोषण सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. साथ ही, आईईसी (IEC) सामग्री के उपयोग और समुदाय में इसके प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी गई.

 

इस अवसर पर दो पुस्तकों का विमोचन किया गया, हमार पोषण पुस्तिका और आहार विविधता. दोनों पुस्तकों में पोषण संबंधी जानकारी और संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला गया है.

 

कार्यक्रम में डॉ आशा एक्का (एसएमओ), डॉ शशि प्रभा, रशमी कुमारी, रोज रानी (स्वास्थ्य एवं पोषण विशेषज्ञ), एएनएम आभा ब्युटी तिर्की, खुशबु गोप, प्रभाकर भारती (सीडीएस) और सावन कुमार (हेल्थ एंड न्यूट्रिशन एक्सपर्ट) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp