New Delhi/ Ahmedabad : प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुरुवार को फिर सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का जिक्र करते हुए सरदार पटेल, केएम मुंशी सहित अन्य महान विभूतियों का योगदान को याद किया.
Jai Somnath!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2026
Somnath Swabhiman Parv begins today. A thousand years ago, in January 1026, Somnath faced its first ever attack. The attack of 1026 and the subsequent attacks couldn’t diminish the eternal faith of millions, nor break the civilisational spirit that rebuilt Somnath… pic.twitter.com/pfWqup532l
उन्होंने बताया कि 2001 में हुए आयोजन में वहां तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और गृह मंत्री आडवाणी सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए थे.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा. जय सोमनाथ! सोमनाथ स्वाभिमान पर्व आज से शुरू हो रहा है. जनवरी 1026 में सोमनाथ पर पहला हमला हुआ था, लेकिन 1026 के हमले और उसके बाद हुए आक्रमण भी करोड़ों लोगों की आस्था और उस सभ्यतागत चेतना को नहीं तोड़ सके, जिसने सोमनाथ को बार-बार खड़ा किया.
पीएम मोदी ने भक्तों से तस्वीरें साझा करने की अपील की. पीएम ने कहा कि वर्ष 2026 में 1951 के भव्य समारोह के 75 वर्ष पूर्ण होने का स्मरण किया जा रहा है. पीएम ने जय सोमनाथ... के उद्घोष के साथ कहा कि आज से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ हो रहा है.
उन्होंने सोमनाथ की अपनी पिछली यात्राओं की तस्वीरें साझा करते हुए आम जन से आग्रह किया कि यदि वे भी सोमनाथ गये हैं, तो अपनी तस्वीरें #SomnathSwabhimanParv के साथ साझा करें.
अहम बात यह है विध्वंस से पुनरुत्थान तक 1,000 वर्षों के इस सफर को लेकर आज 8 जनवरी से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ किया गया है. कार्यक्रम 11 जनवरी तक चलेगी. 11 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment