Search

बिहार विस चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, बिना ID कार्ड एंट्री बैन

Bihar: विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर बिहार से लगती नेपाल सीमा से जुड़े सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्वी व पश्चिम चंपारण के 13 विधानसभा क्षेत्रों में सख्ती बरती जा रही है. अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. बिना पहचान पत्र के किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जबकि जाली नोट, शराब और हथियारों की तस्करी पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

 
 
सीमा से सटे 13 विधानसभा क्षेत्रों सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में सख्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं. चुनाव से 72 घंटे पहले सीमा को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा. सभी मतदान केंद्रों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. मधुबनी जिले में सात प्रखंड नेपाल सीमा के बेहद करीब हैं, जो चार विधानसभा क्षेत्रों में आते हैं. 

 

खजौली विधानसभा क्षेत्र के जयनगर और बासोपट्टी प्रखंडों के 65 मतदान केंद्र सीमा से सटे हैं. हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के हरलाखी और मधवापुर प्रखंडों में 62 मतदान केंद्र, बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के लदनियां प्रखंड में 25 मतदान केंद्र और लौकहा विधानसभा क्षेत्र के लौकही व खुटौना प्रखंडों में 70 मतदान केंद्र सीमा से करीब एक किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं. इन सभी इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

 

पश्चिम चंपारण जिले में नेपाल सीमा से सटे सिकटा विधानसभा क्षेत्र के 15 और रामनगर क्षेत्र के गौनाहा प्रखंड में 10 मतदान केंद्र हैं. सिकटा, इनरवा और भिखनाठोरी सीमाओं पर पहचान पत्र जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. यहां 24 घंटे जांच अभियान चलाया जा रहा है. स्कूल बसों, निजी वाहनों और ग्रामीण मार्गों की सघन तलाशी ली जा रही है.

 

सीमा से जुड़े ग्रामीण रास्तों और पगडंडियों पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग की जा रही है. सात पगडंडियों पर स्थायी चेकपोस्ट बनाए गए हैं. वन विभाग की टीमें भी जंगली रास्तों पर निगरानी रख रही हैं. सीतामढ़ी जिले के रीगा विधानसभा क्षेत्र में बैरगनिया के 201, बथनाहा के 257, परिहार के 266 और सुरसंड के 176 मतदान केंद्र नेपाल सीमा से सटे हैं. 

 

एसएसबी 20वीं बटालियन के कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय का कहना है कि जिला प्रशासन के साथ एसएसबी सीमा पर पूरी तरह चौकस है. चुनाव से 72 घंटे पहले सीमा सील कर दी जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp