Search

‘विद्यार्थी विज्ञान मंथन’ स्‍टूडेंट्स में विज्ञान के प्रति बढ़ाता है अभिरुचि : अशोक कुमार

Hazaribagh: विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य समन्वयक सह डीएवी स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने सभी जिला समन्वयक एवं स्कूल के प्राचार्यों से अपील की है कि इस वर्ष विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में विद्यार्थियों की अधिकाधिक प्रतिभागिता के लिए उन्हें उत्साहित करें. उन्होंने अपील किया कि सभी जिला समन्वयक अधिकाधिक प्रतिभागिता के लिए बच्चों को जागरूक बनाएं और परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उत्साहित करें. प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन एक ऐसा मंच है, जो छात्रों में विज्ञान अभिरुचि के विस्तार के लिए कार्य करता है.
बता दें कि एनसीईआरटी विज्ञान भारती के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा है. इस परीक्षा को देश के अनेक राज्य और केन्द्रीय बोर्ड ने अपने विद्यालयों के लिये संस्तुति प्रदान की है. यह परीक्षा भारतीय विज्ञान की विरासत के बारे में प्राचीन से वर्तमान काल तक विस्तार से जानने के लिए और उन महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर उन्हीं की तरह बनने के लिए एक मंच है. इस परीक्षा के पाठ्यक्रम में 50% संबंधित कक्षा की एनसीईआरटी (गणित व विज्ञान) पाठ्य पुस्तक से और 40% स्वदेशी विज्ञान (1.भारतीय वैज्ञानिकों का विज्ञान के प्रति योगदान 2.सर सीवी रमन का जीवन परिचय 3.भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और विज्ञान से, पाठ्य सामग्री भी ऑनलाइन बेबसाइट पर उपलब्ध) एवं 10% तार्किक योग्यता के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा 27 व 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
यह परीक्षा हिंदी समेत 11 भारतीय भाषाओं व अंग्रेजी भाषा में आयोजित होगी. परीक्षा का समय 90 मिनट निर्धारित है. परीक्षा को 27 और 30 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित होगी. प्रतिभागी अपनी के सुविधा अनुसार परीक्षा दे सकते हैं. सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. परीक्षा में विभिन्न स्तर पर दायित्व निर्वहन कर रहे समन्वयक के लिए भी एनसीईआरटी व विज्ञान प्रसार एवं विज्ञान भारती की तरफ से मोमेंटो व प्रमाण पत्र सम्मान स्वरूप प्रदान किया जाएगा. परीक्षा में पंजीकृत होने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर और शुल्क 200 रुपए निर्धारित है. राज्य स्तर के लिए प्रथम 20 छात्र प्रति कक्षा चयनित होंगे.
इसे भी पढ़ें– केरल:">https://lagatar.in/kerala-governor-slams-left-front-government-says-i-was-harassed-video-clip-shared-with-media/">केरल:

राज्यपाल ने वाम मोर्चा सरकार को घेरा, कहा, मुझे परेशान किया गया… वीडियो क्लिप मीडिया के साथ साझा किये
राज्य स्तर पर प्रति कक्षा दो छात्र हर राज्य से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे. राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों को भास्कर छात्रवृत्ति 2000 प्रति माह एक वर्ष तक और किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशाला या शोध संस्थान जैसे इसरो, सीएसआईआर और डीआरडीओ में एक से तीन सप्ताह तक का प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र भी मिलेगा. प्राचार्य ने कहा कि इसलिए छात्रों को इस प्रतिभा खोज परीक्षा का प्रतिभागी अवश्य बनना चाहिए. किसी भी असुविधा की दशा में वेबसाइट या राज्य समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट https://vvm.org.in/

पर जाएं.
इसे भी पढ़ें– मोहाली">https://lagatar.in/mohali-mms-case-three-member-sit-of-women-formed-three-arrested-so-far/">मोहाली

MMS कांड : महिलाओं की तीन सदस्यीय SIT का गठन, अब तक तीन गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp