Search

Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत

London : स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने चोटिल पंत के पांचवें टेस्ट में खेलने की अटकलों को विराम देते हुए कहा कि ऋषभ पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

 

उन्होंने पंत के बेजोड़ धैर्य और जज्बे की भी तारीफ करते हुए उनके अविस्मरणीय पल को याद किया जब पंत ने पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी की थी. उन्होंने कहा कि पंत ने टीम और देश के लिए जो किया है, उसके बारे में पीढ़ियां बात करेंगी. टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करना बहुत कम लोगों ने किया है. उनकी जितनी भी तारीफ की जाए, वह उनके साहस के साथ न्याय नहीं कर पाएगी.

 

पांचवें टेस्ट मैच से पहले जगदीशन मंगलवार को लंदन पहुंच जाएंगे और भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. जगदीशन काफी समय से भारत ए के सेटअप का हिस्सा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के लगातार दो सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. 2023-24 में जहां उन्होंने 13 पारियों में 74.18 की औसत से 816 रन बनाए थे. जबकि अगले सीज़न यानी 2024-25 में जगदीशन ने 56.16 की औसत से 674 रन बनाए थे जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp