Ranchi : रांची के करुणा अनाथ आश्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ स्वर्णरेखा, जिला-325 ने 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस मौके पर मशहूर न्यूरो सर्जन डॉ एचपी नारायण ने झंडा फहराया. कार्यक्रम में बच्चों और क्लब के सदस्यों ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.
क्लब अध्यक्ष सोमा भादुड़ी के नेतृत्व में बच्चों के बीच दरी, ड्राइंग कॉपी, कलर पेंसिल, चिप्स, टॉफी, डायपर आदि सामग्री बांटी गई. बच्चों के साथ मिलकर केक भी काटा गया.
इस अवसर पर डॉक्टर सतीश मीढा, डॉक्टर कुमकुम विद्यार्थी, डॉक्टर प्रणव, डॉक्टर अंबुज, जिला कोषाध्यक्ष नीता नारायण, सचिव अर्चना त्रिवेदी, ज्योति तिवारी, पदमा बांका, डोली दुबे, मनीषा सिंह, इंदिरा जी मौजूद थी.
कांग्रेस कार्यालय में झंडोत्तोलन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रांची स्थित कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराया. उन्होंने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आजादी लाखों बलिदानों से मिली है. उन्होंने झारखंड के वीर सपूतों – बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, सिद्धू-कान्हू, फूलो-झानो और चांद-भैरव को याद किया. केशव महतो ने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. हमें शपथ लेनी होगी कि संविधान को बचाने के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे. कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, सुबोध कांत सहाय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Leave a Comment