Search

जन्माष्टमी पर कृष्ण कन्हैया के लिए पहुंच रहा है घर-घर झूला

Ranchi  : कृष्ण जन्माष्टमी के साथ राजधानी में झूला बाजार में खूब खरीदारी हो रही है. भगवान श्रीकृष्ण के लिए सजाए जाने वाले झूलों की मांग इस बार पहले से कहीं अधिक है. दुकानों पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. विभिन्न प्रकार के झूले बाजार में बिक रहे हैं.

Uploaded Image

 

इस वर्ष बाजार में 20 से 22 तरह के झूले तैयार किए गए, जिनकी कीमत 800 रुपये से लेकर 3200 रुपये तक रही है. महंगे और आकर्षक झूलों में फाइबर व लकड़ी के बने झूले, मोतियों की माला से सजे झूले, मंदिर और घर की आकृति वाले झूले, नाव जैसे विशेष डिजाइन वाले झूले लोगों के बीच खूब पसंद किए गए. वहीं कई भक्तों ने अपने घरों के लिए छोटे और सुंदर झूले खरीदे. जिनकी कीमत 1000 रुपये के आसपास रही है.

 

झूलों को प्लास्टिक और कृत्रिम फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया

 

झूलों की सजावट में इस बार भी आस्था और भक्ति का अनोखा संगम दिखने को मिल रहा है. झूलों को गुलाब, जरबेरा, लिली, मोरपंख, सफेद और लाल गुलाब जैसे फूलों से सजाया गया है. कई पालकियों में ताजगी भरे असली फूलों का प्रयोग किया गया है. कुछ झूलों को प्लास्टिक और कृत्रिम फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

Uploaded Image

 

झूला बाजार में इस बार घर में बने झूलों का भी क्रेज बढ़ा है. भक्त अपने घरों में ही भगवान श्रीकृष्ण के लिए झूले तैयार कर रहे हैं. उन्हें मोतियों की माला, रंग-बिरंगे फूल और पारंपरिक आभूषणों से भी सजा रहे हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि झूला सजाना है, उसे भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करना है. जन्माष्टमी पर झूला सजाकर नंदलाल को उसमें विराजमान किया जाएगा.

 

उन्हें झुलाया जाएगा. आरती उतारी जाएगी. बाजार भक्ति और उल्लास से भरा हुआ है. दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष झूलों की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी हुई है और जन्माष्टमी के अवसर पर हर घर, हर मंदिर और हर पंडाल में श्रीकृष्ण के लिए सजे-धजे झूले भक्तिभाव से विराजमान होंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp