Search

जमशेदपुरः जेएलकेएम का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन रविवार को हाता में

Jadugora : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) का प्रखंड  स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को हाता में होगा. सम्मेलन में प्रखंड  कमेटी के निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटकर उनके स्थान पर सक्रिय व जुझारू कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी. ताकि पोटका में संगठन और सशक्त हो सके. यह निर्णय शनिवार को आसनबनी के कारगिल चौक पर हुई मोर्चा की बैठक में लिया गया. भागीरथी हांसदा ने कहा कि पोटका में संगठन को धारदार बनाने के लिए फेर-बदल समेत जन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

पार्टी के वरिष्ठ नेता फनी भूषण महतो ने कहा कि पोटका के बाद जिले के 11 प्रखंडों में बैठक कर संगठन को सशक्त करने की योजना है. बैठक में वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, जिला उपाध्यक्ष बिमल महतो, सचिव शंकर भकत, बिल्टू हांसदा, भूदेव महतो, विश्वनाथ महतो, पूर्णचंद्र महतो, राजीव महतो, तपादती मंडल, संग्राम, बेसरा, जालिम मार्डी, संजीत महतो, रतन महतो, गुरु चरण महतो आदि उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp