Search

मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूब चुका है इंडी गठबंधनः भाजपा

Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा है कि इंडी गठबंधन मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूब चुका है. अब उसे न महिला सम्मान की चिंता है, न ही न्याय की मर्यादा की. आरोप लगाया कि दिल्ली से लेकर झारखंड तक इंडी गठबंधन के नेता वोट बैंक की राजनीति के लिए हर सीमाएं लांघ रहे हैं. 

 

उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि जब एक हिंदू महिला सांसद के पारंपरिक पहनावे पर घिनौनी टिप्पणी की जाती है, तब अखिलेश यादव और पूरा इंडी गठबंधन मौन क्यों रहता है? क्या तुष्टिकरण की राजनीति उनके लिए महिला गरिमा से भी अधिक मूल्यवान हो चुकी है

 

दुष्कर्म के आरोपी की मौत पर बना रही जांच कमिटी 


अजय साह ने कहा कि कांग्रेस की वही सरकार, जो अंकिता सिंह को जिंदा जलाने पर, रूबिका पहाड़िया के पचास टुकड़े किए जाने पर और रूपेश पांडे की मॉब लिंचिंग पर चुप्पी साधे रही. आज एक दुष्कर्म के आरोपी आफताब अंसारी की मौत पर जांच कमिटी बना रही है.


 
उन्होंने कांग्रेस के एक मंत्री पर भी तंज कसते हुए कहा कि न वह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं, न गृह मंत्री, न ही रामगढ़ से विधायक, लेकिन जैसे ही किसी मामले में ‘मुस्लिम’ नाम आता है, वह सबसे पहले प्रतिक्रिया देने पहुंच जाते हैं. मंत्री झारखंडवासियों की नहीं बल्कि सिर्फ एक समुदाय की चिंता करते हैं.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp