Lagatar desk : सिंगर-एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘एक कुड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म कुछ महीनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच शहनाज ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह मशहूर रैपर हनी सिंह के साथ नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हनी सिंह फिल्म के लिए एक धमाकेदार गाना लेकर आ रहे हैं.
हनी सिंह के साथ मस्ती के मूड में नजर आईं शहनाज
सोमवार को शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में वह रैपर हनी सिंह के साथ दिखाई दे रही हैं. दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं और हंसते-मुस्कुराते दिख रहे हैं. इसके अलावा शहनाज ने कुछ सोलो फोटोज़ भी शेयर कीं, जिनमें उनका स्टाइलिश लुक छाया रहा. वह वेस्टर्न आउटफिट, ब्लैक लॉन्ग बूट्स, और यूनिक हेयरस्टाइल में दिखाई दे रही हैं.
‘एक कुड़ी’ के लिए फिर से गाएंगे हनी सिंह
इन तस्वीरों के साथ शहनाज ने कैप्शन में लिखा, ये हंसी देसी है और हनी सिंह को टैग किया. पोस्ट वायरल होते ही मीडिया में खबरें आने लगीं कि हनी सिंह फिल्म एक कुड़ी के लिए एक नया गाना लेकर आ रहे हैं.बताते चलें कि इससे पहले भी हनी सिंह इस फिल्म के लिए एक गाना रिकॉर्ड कर चुके हैं. ऐसे में यह खबर फैन्स के लिए बेहद एक्साइटिंग हो सकती है.
'एक कुड़ी' फिल्म से जुड़ी खास जानकारी
‘एक कुड़ी’ एक पंजाबी फिल्म है, जो अब 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 13 जून 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट सामने आ चुकी है.इस फिल्म का निर्देशन और लेखन अमरजीत सिंह ने किया है. शहनाज के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि यह उनकी इमोशनल और म्यूजिकल जर्नी को दिखाने वाली फिल्म मानी जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment