Search

INDIA अलायंस ने आज भी बिहार SIR को लेकर संसद भवन के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया

 New Delhi : संसद के मानसून सत्र 2025 के दौरान INDIA अलायंस ने आज मंगलवार को भी बिहार में जारी SIR(एसआईआर) को लेकर संसद भवन के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसद हर दिन बिहार SIR के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

 

 

 

इससे पूर्व  एसआईआर को लेकर पार्लियामेंट में चर्चा करने की बात की जा रही थी, लेकिन केंद्र सरकार ने मुद्दे पर चर्चा से इनकार कर दिया. सांसदों ने आज भी अपने हाथों में SIR विरोधी तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

 

 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 'बिहार में जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर क लगाने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा कि वह किसी अंतरिम आदेश की जरूरत नहीं समझते. कहा कि विस्तृत सुनवाई कर अंतिम आदेश देना उचित होगा.

 

  

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंगलवार, 29 जुलाई को सुबह 10:30 बजे यह बता दिया जाएगा कि विस्तृत सुनवाई कब की जायेगी. जस्टिस सूर्य कांत और जोयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि सभी पक्षों के वकीलों से पूछा कि वे  बतायें कि उन्हें बहस के लिए कितना समय चाहिए.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp