New Delhi : संसद के मानसून सत्र 2025 के दौरान INDIA अलायंस ने आज मंगलवार को भी बिहार में जारी SIR(एसआईआर) को लेकर संसद भवन के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसद हर दिन बिहार SIR के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi | The Opposition holds a protest outside the Parliament against the SIR (Special Intensive Revision) issue in Bihar
— ANI (@ANI) July 29, 2025
(Note: Uploaded with better audio-visual quality) pic.twitter.com/gWCBOgI1Id
#WATCH | Delhi | The Opposition holds a protest outside the Parliament against the SIR (Special Intensive Revision) issue in Bihar pic.twitter.com/zzZgxc10qn
— ANI (@ANI) July 29, 2025
इससे पूर्व एसआईआर को लेकर पार्लियामेंट में चर्चा करने की बात की जा रही थी, लेकिन केंद्र सरकार ने मुद्दे पर चर्चा से इनकार कर दिया. सांसदों ने आज भी अपने हाथों में SIR विरोधी तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 'बिहार में जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर क लगाने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा कि वह किसी अंतरिम आदेश की जरूरत नहीं समझते. कहा कि विस्तृत सुनवाई कर अंतिम आदेश देना उचित होगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंगलवार, 29 जुलाई को सुबह 10:30 बजे यह बता दिया जाएगा कि विस्तृत सुनवाई कब की जायेगी. जस्टिस सूर्य कांत और जोयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि सभी पक्षों के वकीलों से पूछा कि वे बतायें कि उन्हें बहस के लिए कितना समय चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment