Patna : बिहार चुनाव 2025 के लिए इंडिया ब्लॉक का घोषणापत्र तेजस्वी प्रण आज मंगलवार को पटना में जारी किया गया. राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, मैं सभी को बताना चाहता हूं कि जब भी कोई बिहारी कुछ करने की ठान लेता है, तो उसे पूरा कर ही लेता है.
Mahagathbandhan manifesto for #BiharElection2025: Within 20 days of forming the INDIA alliance government, an act will be passed to provide government jobs to one member of every family in the state.
— ANI (@ANI) October 28, 2025
The Old Pension Scheme (OPS Scheme) will be implemented.
Under the Mai-Behin… pic.twitter.com/O7tXvSGYor
VIDEO | After releasing the INDIA bloc's manifesto 'Tejashwi Pran' for the 2025 Bihar polls, RJD leader and Mahagathbandhan CM candidate Tejashwi Yadav says, "Today, whether you go to the block office or the police station, nothing gets done without paying a bribe. Officers have… pic.twitter.com/M2pubhPYoe
— Press Trust of India (@PTI_News) October 28, 2025
VIDEO | Patna: After releasing the INDIA bloc's manifesto 'Tejashwi Pran' for the 2025 Bihar polls, RJD leader and Mahagathbandhan CM candidate Tejashwi Yadav says, "I want to tell everyone that whenever a Bihari decides to achieve something, they make it happen. We are all… pic.twitter.com/R8cWhpua1w
— Press Trust of India (@PTI_News) October 28, 2025
हम सब युवा हैं, हमारी सोच नयी है, हम बिहारी हैं और हम बिहार को अग्रणी राज्यों में, एक विकसित बिहार के रूप में देखना चाहते हैं. तेजस्वी ने कहा कि कुछ बाहरी ताकतें हैं जो बिहार को अपना उपनिवेश बनाना चाहती हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे.
इस क्रम में तेजस्वी ने कहा कि उनके मन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति सहानुभूति और सम्मान है. तेजस्वी ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, मैं बड़ी विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि भाजपा नेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों ने उन्हें(नीतीश ) कठपुतली बना दिया है.
आज उनकी हालत सभी देख सकते हैं कि कैसे भाजपा उन्हें एनडीए में बनाए रखने के लिए उनके चेहरे का इस्तेमाल सिर्फ़ दिखावे के तौर पर कर रही है. अमित शाह जी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नीतीश कुमार जी दोबारा बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा, आज चाहे आप प्रखंड कार्यालय जायें या थाने, बिना रिश्वत दिये कोई काम नहीं होता. अधिकारी इतने दबंग हो गए हैं कि चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मान नहीं होता और उनकी आवाज़ अनसुनी कर दी जाती है. मंत्री सिर्फ़ नाम का मंत्री रह जाता है, वह शक्तिहीन होता है और कुछ भी नहीं करवा सकता इस बार बिहार की जनता बदलाव लायेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment