Search

इंडिया ब्लॉक का घोषणापत्र जारी, तेजस्वी ने कहा, बाहरी ताकतें बिहार को उपनिवेश बनाना चाहती हैं

 Patna :  बिहार चुनाव 2025  के लिए इंडिया ब्लॉक का घोषणापत्र तेजस्वी प्रण आज मंगलवार को पटना में  जारी किया गया.  राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा,  मैं सभी को बताना चाहता हूं कि जब भी कोई बिहारी कुछ करने की ठान लेता है, तो उसे पूरा कर ही लेता है.

 

 

 

 

हम सब युवा हैं, हमारी सोच नयी है, हम बिहारी हैं और हम बिहार को अग्रणी राज्यों में, एक विकसित बिहार के रूप में देखना चाहते हैं. तेजस्वी ने कहा कि कुछ बाहरी ताकतें हैं जो बिहार को अपना उपनिवेश बनाना चाहती हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. 

 

 इस क्रम में तेजस्वी ने कहा कि उनके मन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति सहानुभूति और सम्मान है. तेजस्वी ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा,  मैं बड़ी विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि भाजपा नेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों ने उन्हें(नीतीश ) कठपुतली बना दिया है.

 

आज उनकी हालत सभी देख सकते हैं कि कैसे भाजपा उन्हें एनडीए में बनाए रखने के लिए उनके चेहरे का इस्तेमाल सिर्फ़ दिखावे के तौर पर कर रही है. अमित शाह जी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नीतीश कुमार जी दोबारा बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. 

 

तेजस्वी यादव ने कहा, आज चाहे आप प्रखंड कार्यालय जायें या थाने, बिना रिश्वत दिये कोई काम नहीं होता. अधिकारी इतने दबंग हो गए हैं कि चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मान नहीं होता और उनकी आवाज़ अनसुनी कर दी जाती है. मंत्री सिर्फ़ नाम का मंत्री रह जाता है, वह शक्तिहीन होता है और कुछ भी नहीं करवा सकता इस बार बिहार की जनता बदलाव लायेगी. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp