New Delhi : देश 4.3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत में लगभग 6.7 करोड़ नागरिक हर दिन पेट्रोल पंप पर ईंधन खरीद रहे हैं. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज मंगलवार को यह बात कही.
Energy - The Power Behind Bharat’s Rise.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) October 21, 2025
* India: 4th largest economy, $4.3 Trillion GDP, 7.8% growth (Q1 FY25-26)
* 67M citizens visit fuel stations daily; 5.5M barrels/day oil use
* 24,500 km gas pipelines expanding to 33,000 km by 2030
* 10.60 cr Ujjwala homes, 1.55 cr PNG,… pic.twitter.com/AG8ZQVGxwU
उन्होंने कहा कि यह सब देश की तेजी से बढ़ती आर्थिक क्षमता को दर्शाता है. पुरी ने भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था करार देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में विकास दर 7.8 प्रतिशत रही है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स पर पोस्ट किया, भारत अभी प्रतिदिन लगभग 5.5 मिलियन बैरल तेल की खपत करता है. यह भारत की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं का पैमाना है.
श्री पुरी ने जानकारी दी कि भारत का गैस पाइपलाइन नेटवर्क वर्तमान में 24,500 किलोमीटर लंबा है. इसका विस्तार 2030 तक 33,000 किलोमीटर तक हो जायेगा.
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 10.60 करोड़ से ज्यादा घरों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराये गये हैं. यह भी बताया कि 1.55 करोड़ घर पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) से जोड़े जा चुके है. हरदीप सिंह पुरी के अनुसार देश में लगभग 8,300 सीएनजी स्टेशन हैं. पुरी ने बताया कि देश में 114 सीबीजी प्लांट चालू हैं.
ग्रीन हाइड्रोजन और सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (एसएएफ) परियोजनाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है.
पूर्व में उन्होंने कहा था कि सरकार(मोदी) ने देश के 99 प्रतिशत अपतटीय क्षेत्र को तेल एवं गैस खोज के लिए खोल दिया है. कच्चे तेल का आयात बास्केट 27 देशों से बढ़ाकर 40 से अधिक देशों तक कर पहुंचा दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment