Search

इंडिया बनाम न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट मैच, नीतीश रेड्डी को मिला प्लेइंग 11 में मौका, आयुष बडोनी सिर्फ टीम का हिस्सा

Lagatar Desk: बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेलनी उतड़ी. इस मैच में रणनीति के तहत नीतीश रेड्डी को मैदान पर उतने का मौका मिला. जबकि वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान चोटिल हुए वॉशिंगटन सुंदर के बाद नए सदस्य के रूप में आयुष बडोनी को शामिल किया गया था. अटकले तेज थी कि आयुष बडोनी न्यूजीलैंड के साथ वनडे मैच में डेब्यू कर सकते है. लेकिन आयुष बडोनी की जगह नीतीश रेड्डी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. दरअसल रेड्डी को अंतराष्ट्रीय मैच का अनुभव है. वे अब तक 2 वनडे मैच खेल चुके हैं, और कुल 27 रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे से डेब्यू किया था.

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत पहला वनडे मैच 4 विकेट से जीत कर 1-0 से आगे है. आज भारत राजकोट में खेले जा रहे दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp