New Delhi : भारतीय वायुसेना (IAF) 97 LCA मार्क 1A फाइटर जेट खरीदेगी. केंद्र सरकार ने कल मंगलवार को इस 62 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट (डील) पर मुहर लगा दी है. LCA मार्क 1A, तेजस एयरक्राफ्ट का एडवांस वर्जन है.
जान लें कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL ) को LCA मार्क 1A फाइटर जेट के लिए यह दूसरा ऑर्डर है. इससे पूर्व सरकार HAL को 83 एयरक्राफ्ट्स बनाने का ऑर्डर दे चुकी है. ANI ने रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि हाई लेवल मीटिंग में फाइटर जेट की खरीद पर मुहर लगाई गयी है.
अहम बात यह है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में HAL को सभी तरह के स्वदेशी लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और उनके इंजन बनाने के ऑर्डर मिले हैं. तेजस एयरक्राफ्ट के एडवांस वर्जन LCA मार्क 1A में अपग्रेडेड एवियॉनिक्स और रडार सिस्टम लगे हैं.
खबरों के अनुसार LCA मार्क-1A के 65फीसदी से ज्यादा उपकरण भारत निर्मित हैं. सिंगल इंजन वाला हल्के लड़ाकू विमान तेजस को भी HAL ने विकसित किया है.
आज से लगभग चार साल पूर्व केंद्र सरकार ने 2021 में HAL को भारतीय वायुसेना के लिए 83 LCA मार्क-1A बनाने के लिए 46,898 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया था. HAL के पास 83 एयरक्राफ्ट्स की डिलीवरी करने के लिए 2028 तक का समय है.
हालांकि एयरक्राफ्ट्स की डिलीवरी में देर हो रही है. HAL ने 12 फरवरी को कहा था कि हम जल्द ही वायुसेना को तेजस की डिलीवरी शुरू कर देंगे. HAL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डीके सुनील ने देर की वजह तकनीकी खामी को बताया था, जिसे दूर कर लिया गया है.
खबर है कि LCA मार्क-1A MiG सीरीज के विमानों को रिप्लेस करेगा. सूत्रों के अनुसार 97 एयरक्राफ्ट्स की डील से भारतीय वायुसेना को अपने MiG-21 विमानों के बेड़े को बदलने में मदद मिलेगी.
याद करें कि भारतीय वायुसेना में 62 साल तक सेवा देने के बाद मिग-21 लड़ाकू विमान 19 सितंबर को रिटायर हो जायेगा. एक बात और कि प्रधानमंत्री मोदी 25 नवंबर 2022 को बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भर चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment