Lucknow : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज मंगलवार को लखनऊ के एमपी/एसएलए कोर्ट में पेश हुए. उन पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना की कथित रूप से मानहानि करने वाला बयान देने का आरोप है.
#WATCH | Lucknow, UP | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi reaches MP-MLA court to appear in a defamation case related to making controversial remarks against the Indian Army. pic.twitter.com/N5NNZhBYVd
— ANI (@ANI) July 15, 2025
खबर है कि पेशी के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी. राहुल गांधी के वकील संजीव पांडे ने जानकारी दी कि 20-20 हजार के बांड जमा कराये गये हैं. इस केस में अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी.
अदालत ने उन्हें पूर्व में नोटिस जारी करते हुए कोर्ट में पेश होने को कहा था. खबर है कि राहुल गांधी दोपहर 1:30 बजे सीजीएम थर्ड एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए हुए, लेकिन, लंच टाइम होने केकारण सुनवाई दो बजे के बाद शुरू हुई.
जान लें कि राहुल गांधी ने एमपी/एसएलए कोर्ट के समन के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन हाईकोर्ट ने पिछले गुरुवार को उनकी याचिका खारिज कर दी. अहम बात यह कि पिछली 5 सुनवाईयों को दौरान राहुल गांधी अदालत में पेश नहीं हुए थे. इस पर वादी पक्ष ने गैर जमानती वारंट जारी करने की गुहार लगाई थी.
इससे पूर्व एयरपोर्ट पहुंचने पर राहुल गांधी का स्वागत कांग्रेस के उप प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया, सीतापुर के सांसद राकेश वर्मा, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा मोना, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया.
2022 में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. इस दौरान राहुल गांधी ने चीनी सेना के साथ हुई झड़प का जिक्र किया था. तंज कसा था कि लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में तो पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक बार भी नहीं पूछेंगे. इस बयान के बाद राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था.