Search

इंडियन बैंक और झारखंड चैंबर ने की बैठक, उद्योग व बैंक सहयोग पर हुई चर्चा

Ranchi : इंडियन बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ बिनोद कुमार और फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों के बीच आज होटल रैडिसन, रांची में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में बैंक और उद्योग जगत के बीच सहयोग बढ़ाने, एमएसएमई, कृषि एवं रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई.

 

बैठक में बैंक के निदेशक बालमुकुंद सहाय, जीएम (फील्ड जनरल मैनेजर–पटना) विवेक, जीएम (फाइनेंस एंड रूरल बैंकिंग) चंद्रशेखरन वी, रांची जोनल मैनेजर राजेश शरण, देवघर जोनल मैनेजर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

 

इंडियन बैंक के एमडी बिनोद कुमार ने झारखंड चैंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और महासचिव रोहित अग्रवाल को नई जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी और राज्य में बैंक की 165 शाखाओं के साथ विस्तार की दिशा में काम करने की जानकारी दी.

 

उन्होंने कहा कि बैंक का फोकस एमएसएमई और कृषि क्षेत्र के विकास पर है. बैंक जल्द ही फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से मुद्रा लोन वितरण मेला आयोजित करेगा.

 

चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने बैंक और उद्योगों के बीच तालमेल को और मजबूत करने की आवश्यकता बताई. उन्होंने सुझाव दिया कि बैंक राज्य में जीएम ऑफिस, स्टाफ ट्रेनिंग सेंटर और रीजनल कॉन्क्लेव की स्थापना करे ताकि साइबर सुरक्षा, बैंकिंग योजनाओं और सेवाओं को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके. एमडी ने इस पर सहमति जताते हुए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

 

बैठक में चेक क्लीयरिंग की समस्या, CNT–SPT एक्ट से जुड़ी बाधाओं, रियल एस्टेट क्षेत्र में लोन की दिक्कतों और ऑनलाइन फ्रॉड जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई. पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल और मनोज नरेड़ी ने सीएनटी एसपीटी एक्ट के कारण शाखा विस्तार में आने वाली अड़चनों पर चिंता जताई। इस पर एमडी ने कहा कि बैंक इस दिशा में सकारात्मक पहल करेगा.

 

सह सचिव रोहित पोद्दार ने सिंगल विंडो लोन अप्रूवल सिस्टम विकसित करने और औद्योगिक शहरों में शाखाएं बढ़ाने का सुझाव दिया, जिस पर एमडी ने कहा कि रांची के लालपुर शाखा में पहले से ही एमएसएमई और कृषि लोन की विशेष सुविधा है. उन्होंने बताया कि बैंक में 10 करोड़ रुपये तक के लोन सिंगल पॉइंट से स्वीकृत किए जा सकते हैं.

 

महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि इंडियन बैंक के शीर्ष नेतृत्व द्वारा चैंबर के साथ संवाद स्थापित करना राज्य के उद्योग, व्यापार और सेवा क्षेत्र के लिए सकारात्मक पहल है. यह बैठक उद्योगों और बैंकिंग क्षेत्र के बीच साझेदारी को नई दिशा देगी.

 

बैठक में चैंबर के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, अनिल अग्रवाल, विकास मोदी, किशोर मंत्री, रंजीत गाड़ोदिया, धीरज तनेजा, तथा बैंकिंग उप समिति के चेयरमैन महेंद्र जैन और शशांक भारद्वाज उपस्थित रहे. बैठक के बाद इंडियन बैंक के एमडी बिनोद कुमार चैंबर भवन भी पहुंचे, जहां उन्होंने संगठन के इंफ्रास्ट्रक्चर और 60 वर्षों की गौरवशाली यात्रा की सराहना की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp