New Delhi : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड (मृत) बताये जाने पर भारत में आर्थिक-राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी है. उन्होंने रूस की इकोनॉमी को भी डेड कहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी डोनाल्ड ट्रंप के बयान से सहमत नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Delhi: On US President Donald Trump's 'India is a dead economy remark, Congress MP Shashi Tharoor says, "... This is not the case and we all know it." pic.twitter.com/lili93gZUp
— ANI (@ANI) August 1, 2025
THE INDIAN ECONOMY IS DEAD.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 31, 2025
Modi killed it.
1. Adani-Modi partnership
2. Demonetisation and a flawed GST
3. Failed “Assemble in India”
4. MSMEs wiped out
5. Farmers crushed
Modi has destroyed the future of India’s youth because there are no jobs.
ट्रंप के बयान के कुछ देर बाद राहुल गांधी ने कहा, ट्रंप ठीक कह रहे हैं. सबको यह बात मालूम है.सिवाय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे खुशी है कि ट्रंप ने सच बयान कर दिया. राहुल द्वारा ट्रंप की डेड इकोनॉमी बाले बयान को लेकर कांग्रेस के भीतर आवाजें उठने लगी हैं.
आज शुक्रवार को लोकसभा सासंद शशि थरूर ने संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप की डेड इकोनॉमी को लेकर कहा, ऐसा बिल्कुल नहीं है, और हम सभी जानते हैं कि ऐसा नहीं है. उन्होंने ट्रंप के बयान को गलत करार दिया.
दरअसल, ट्रंप ने एक दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा था, मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है. वे चाहें तो अपनी डेड इकॉनमी साथ ले डूबें. भारत के साथ हमारा व्यापार बहुत कम है क्योंकि उनके टैरिफ बहुत हाई हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा.
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका और रूस के बीच व्यापार भी ना के बराबर है. साथ ही उन्होंने भारत से आने वाले आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की. कहा कि इसके साथ ही रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदने पर भारत को अतिरिक्त सजा भी मिलेगी. ट्रंप के पोस्ट के बाद राहुल मोदी सरकार पर हमलावर हो गये.
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि ट्रंप अपरंपरागत नेता हैं. भारत और अमेरिका बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं जिन्हें एक-दूसरे की जरूरत है. ट्रंप का तात्कालिक बयान इस रिश्ते को प्रभावित नहीं करेगा. कहा कि ट्रंप पहले भी कई देशों और नेताओं पर कड़े बयान दे चुके हैं, लेकिन बाद में समझौते कर लिया है.
राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने भी ट्रंप के बयान को सिरे से खारिज कर दिया. कहा, ‘हमारी अर्थव्यवस्था बिल्कुल कमजोर नहीं है. अगर कोई कहता है कि हमें आर्थिक रूप से खत्म किया जा सकता है, तो वो भ्रम में है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment