New Delhi : भारतीय नौसेना (Indian Navy / नौसेना भर्ती) ने 10+2 (बी.टेक) कैडेट एंट्री स्कीम जुलाई 2026 के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कल, 3 जनवरी 2026 से शुरू होंगे.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 44 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी 19 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती में किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2007 से 1 जुलाई 2009 के बीच होना चाहिए. यह भर्ती 10+2 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए बी.टेक कैडेट एंट्री स्कीम के अंतर्गत की जा रही है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना में तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पात्रता, शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया की जानकारी ध्यानपूर्वक जांच लें. भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी और ऑनलाइन आवेदन भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment