Search

अमेरिका में भारतीय छात्र को जमीन पर पटका गया, किस बात का डंका बज रहा है मोदी  जी :  कांग्रेस

New Delhi :  कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि अमेरिका में लगातार भारतीय नागरिकों को अपमानित किया जा रहा है. हर दिन ऐसी खबरें आ रही हैं और नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं.

 

 

 

 

 

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार भारतीयों के सम्मान की रक्षा करने में विफल साबित हुई है. कांग्रेस ने मांग की कि पीएम मोदी को ट्रंप प्रशासन से भारतीयों के अपमान को लेकर बात करनी चाहिए. यह समय सरेंडर का नहीं है, अपनों के साथ खड़े होने का है.  

 

कांग्रेस ने कहा कि ताजा मामला अमेरिका के एयरपोर्ट का है, जहां एक भारतीय छात्र को जमीन पर पटका गया.  किसी अपराधी की तरह उसके हाथ-पैर बांधे गये. उसके आत्मसम्मान को जूतों के नीचे रौंदा गया  और फिर भारत वापस भेज दिया गया.

 

कांग्रेस ने कहा कि इस घटना से  भारत और भारतीयों के सम्मान को गहरी ठेस पहुंची, लेकिन नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह खामोश रहे.  ये पहली बार नहीं है. इससे पहले अमेरिका ने 600 से ज्यादा भारतीयों को बेड़ियों में जकड़कर देश वापस भेजा था, उनके सम्मान को कुचला था. लेकिन मोदी खामोश रहे .

 

कांग्रेस ने कहा कि भारत की जमीन पर अमेरिकी सेना का विमान उतारा गया, हमारी सुरक्षा और संप्रभुता को ललकारा गया,  लेकिन मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला.  अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को सामने बैठाकर टैरिफ ठोंकने की धमकी दी, मोदी खिलखिलाकर हंसते रहे .

 

 कांग्रेस ने कहा कि ट्रंप 12 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत को व्यापार के लिए धमकाकर सीजफायर करवाया है- मोदी चूं तक नहीं कर पा रहे हैं. यह  नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक विफलता है, उनकी विदेश नीति की नाकामी है. जिसका खामियाजा पूरा देश और देशवासी भुगत रहे हैं.

 

देश का अपमान हो रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी खोखले PR और प्रचार के पीछे अपनी छवि बचाने में लगे हैं. न कोई जवाबदेही न कोई जिम्मेदारी.  इसलिए आज पूरा देश पूछ रहा है कि  देश के अपमान पर नरेंद्र मोदी खामोश क्यों हैं?

 

 आखिर मोदी को किस बात का डर है?  ये किस बात का डंका बज रहा है? अमेरिका के एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र को जमीन पर पटका गया. उसके हाथ पैर बांधकर वापस भारत भेज दिया गया. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp