Mumbai : हांगझोउ में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला रग्बी टीम अब एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवन्स सीरीज (एआरईएसएस) 2025 के दूसरे चरण में कोलंबो, श्रीलंका में उतरने के लिए तैयार है. टूर्नामेंट 18-19 अक्तूबर को आयोजित होगा.
पहले चरण में 10वें सीड के बावजूद भारत ने टॉप-6 टीमों में जगह बनाई, जिसमें फिलीपींस (24-5) और यूएई (19-12) पर जीत शामिल है. इस प्रदर्शन ने टीम के आत्मविश्वास और मजबूती को दर्शाया है.
आईआरएफयू अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा कि हांगझोउ में प्रदर्शन बेहद प्रेरणादायक रहा. अब हम कोलंबो में इस लय को बनाए रखते हुए एशिया की शीर्ष टीमों में भारत को स्थापित करना चाहते हैं.
टीम के मुख्य कोच पॉल डेलपोर्ट ने कहा कि पहले चरण से हमें खेल के निष्पादन और निरंतरता में कई महत्वपूर्ण सबक मिले हैं. अब हम इन अनुभवों को बेहतर नतीजों में बदलने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
कप्तान शिखा यादव ने कहा कि हांगझोउ में हमारी उपलब्धि गर्व का विषय है, लेकिन अभी हम और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. हर मैच ने हमें मजबूत और एकजुट बनाया है. कोलंबो में हम भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.
दूसरे चरण के लिए चुनी गई टीम:
शिखा यादव (कप्तान), दुमुनी मरांडी (उपकप्तान), अमनदीप कौर, उज्जवला घुगे, गुरिया कुमारी, संध्या राय, भूमिका शुक्ला, संध्यारानी तुडू, निर्मल्या राउत, आरती कुमारी, कल्याणी पाटिल, वैष्णवी पाटिल, तरुलता नाइक.
भारत की महिला रग्बी टीम की इस मजबूत और अनुभवी टीम से उम्मीद है कि कोलंबो में उनका प्रदर्शन और बेहतर होगा और वे एशिया की शीर्ष टीमों में अपनी स्थिति और मजबूत करेंगे.
Leave a Comment