New Delhi : भारत के विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को चेताया है कि वे रूसी सेना में भर्ती होने के किसी भी प्रस्ताव के झांसे में ना आयें. क्योंकि इसमें खतरा है. जान लें कि इन दिनों रूस की सेना में कुछ भारतीय नागरिकों की भर्ती से संबंधित रिपोर्ट सुर्खियों में है.
"Taken up matter with Russian authorities, asking this practice be ended...": MEA responds recruitment of Indians in Russian Army
— ANI Digital (@ani_digital) September 11, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/lhjBbadtqO#India #Russia #Army #MEA pic.twitter.com/dimvVboRoy
इसे संज्ञान में लेते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल आज गुरुवार को मीडिया से रूबरू हुए. रूसी सेना में भारतीयों की भर्ती से संबंधित सवालों को लेकर कहा कि भारतीय नागरिकों को इस तरह के प्रस्तावों से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा हमने रूसी सेना में भारतीय नागरिकों की भर्ती होने की खबरें देखी हैं.
उन्होंने कहा कि भारत ने मास्को और यहां भारत में रूसी अधिकारियों के समक्ष इस मसले पर चर्चा की है. उनसे कहा है कि वे रूसी सेना में शामिल हमारे नागरिकों को वापस भेजे. रणधीर जायसवाल ने यह भी कहा कि विदेश मंत्रालय प्रभावित भारतीय नागरिकों के परिवारों के संपर्क में हैं.
खबरों के अनुसार पिछले दो-तीन सालों से यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ रही रूस की सेना में भारतीय नागरिकों की भर्ती की गयी रही है. रूसी सेना में भर्ती होने वाले भारतीयों के परिवारों का आरोप है कि भर्ती के बाद उन्हें वापस नहीं लौटने नहीं दिया जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment