Lagatar Desk : इंडिगो संकट लगातार गहराता जा रहा है. सात दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है. सोमवार को देशभर में 500 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं. इनमें पटना की 18 और दरभंगा की 2 उड़ानें शामिल हैं. वहीं आज मंगलवार को पटना से इंडिगो की 24 उड़ानें रद्द हैं.
बिहार में 7 दिनों में 172 उड़ानें रद्द
इंडिगो संकट की वजह से बिहार के चार हवाई अड्डों पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया से पिछले सात दिनों में कुल 172 उड़ानें रद्द हुईं. इनमें सबसे ज्यादा 146 उड़ानें पटना एयरपोर्ट पर रद्द की गईं.
लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. हालांकि यात्रियों को टिकट का पैसा वापस मिल रहा है. लेकिन अचानक फ्लाइट रद्द होने के कारण कई लोग जरूरी काम नहीं कर पाए. कई यात्री मजबूरन पांच से छह गुना ज्यादा किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंचे.
पटना एयरपोर्ट पर हालात बद से बदतर
पटना एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा हालात खराब है. यहां सोमवार को इंडिगो की 18 फ्लाइट्स कैंसिल की गई. वहीं आज मंगलवार को इंडिगो की 24 उड़ानें रद्द करने की घोषणा की गई है. इंडिगो के टिकट काउंटर पर नए टिकट जारी करना बंद है. सिर्फ पहले से बुक किए गए टिकटों को कैंसिल या री-शेड्यूल किया जा रहा है.
स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस का हाल भी खराब है. सोमवार को स्पाइसजेट की दो उड़ानें रद्द की गईं. जबकि एयर इंडिया के काउंटर पर पिछले तीन दिनों से किसी भी शहर के लिए टिकट उपलब्ध नहीं है.
पूर्णिया एयरपोर्ट पर थोड़ी राहत, फिर भी मुश्किलें
पूर्णिया एयरपोर्ट पर सोमवार को पांच दिन बाद सभी 10 उड़ानें सुचारू रूप से चलीं. दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद की फ्लाइटें भी समय से चलीं, जिससे यात्रियों को कुछ राहत मिली. लेकिन यह राहत अधिक समय तक नहीं रही. आज मंगलवार को दिल्ली की फ्लाइट 6E-6559/6560 फिर से रद्द कर दी गई.
इससे पहले भी दिल्ली की उड़ानें तीन दिनों तक लगातार ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण रद्द थी.
अगले कुछ दिन हालात सामान्य होने की उम्मीद कम
ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण इंडिगो की सेवाएं अगले कुछ दिनों तक और प्रभावित रहने की संभावना है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि यात्रा से पहले उड़ान का स्टेटस जरूर चेक करें, ताकि अचानक रद्द होने से होने वाली दिक्कतों से बचा जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment