Vaishali : जिले के कंचनपुर धनुषी में मंगलवार को हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर बस और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि टेंपो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद बस और टेंपो दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
घटना स्थल पर अफरातफरी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए. सूचना मिलते ही काजीपुर थाना पुलिस और एसडीपीओ गोपाल मंडल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को तुरंत हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया.
मृतकों की पहचान हुई
मृतकों की पहचान हाजीपुर काजीपुर थाना क्षेत्र के श्यामचक निवासी मोहम्मद सफीक के पुत्र दिलशेर, वैशाली थाना क्षेत्र के रहिमापुर निवासी राजीव कुमार, तथा शंभू साह के रूप हुई .सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार -टेंपो हाजीपुर से लालगंज की ओर जा रहा था वहीं बस लालगंज से हाजीपुर की दिशा में आ रही थी .इसी दौरान कंचनपुर धनुषी के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई.एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और आठ घायल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment