New Delhi : इंडिगो संकट मामले में बड़ी खबर आयी है, इंडिगो के अधिकारियों को शाम 6 बजे मंत्रालय में तलब किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय को भी इस मामले की जानकारी दे दी गयी है.
MoCA invokes regulatory powers to curb surge pricing, ensure fair airfares amid disruptions
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/a48X1QZjTm #IndiGo #MoCA #CivilAviation #Airfare #FlightCancellations pic.twitter.com/eGmcpdJoOk
सूत्रों के अनुसार सरकार इंडिगो पर बडी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. कंपनी के सीईओ पीटर एल्बर्स को तत्काल हटाने की मांग की जा रही है. इसके अलावा एयरलाइन पर आर्थिक जुर्माना लगाया जा सकता है.
एक खबर और है कि विभिन्न एयरलाइन कंपनियों द्वारा डोमेस्टिक हवाई किराये में भारी बढ़ोतरी किये जाने पर सरकार ने ब्रेक लगा दिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज शनिवार को एयरलाइन कंपनियो पर फेयर कैप (अस्थायी किराया सीमा) लगा दिया.
फेयर कैप का उल्लंघन किये जाने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. सरकार के आदेश के बाद एयरलाइन कंपनियां मनमाना किराया नहीं ले पायेंगी.
उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार एयरलाइन कंपनियों से कहा गया है कि वे फेयर कैप का पालन करें. यह तब तक लागू रहेगा, जब तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाती. निर्देश जारी करने का मकसद संकटग्रस्त यात्रियों का शोषण रोकना है.
साथ ही जिन नागरिकों को तत्काल यात्रा करनी जरूरी है, उन्हें इस अवधि में आर्थिक संकट न झेलना पड़े. सूत्रों के अनुसार इस दौरान मंत्रालय एयरलाइनों पर हर स्तर पर कड़ी निगरानी बनाये रखेगा.
इसके अलावा मंत्रालय ने इंडिगो को आदेश दिया है कि वह अपनी रद्द की गयी फ्लाईट के टिकट की राशि रविवार शाम तक लोगों को रिटर्न कर दे. इसमें देर किये जाने पर कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
यह भी कहा गया है कि इंडिगो संकट के प्रभावित यात्री द्वारा यात्रा की डेट या समय में बदलाव किया जाता हैं तो उनसे कोई रीशेड्यूलिंग चार्ज न लिया जाये.
चालक दल की कमी सहित अन्य समस्याओं से जूझ रही इंडिगो की बड़ी संख्या में फ्लाईट आज शनिवार को भी कैंसिल रही. कल शुक्रवार को देश भर में 1000 से अधिक उड़ानें रद्द हो गयी थी.इस कारण शुक्रवार और शनिवार को अन्य एयरलाइन कंपनियों ने हवाई किरायों में भारी इजाफा कर दिया.
एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइट के अनुसार आज छह दिसंबर को स्पाइसजेट की कोलकाता-मुंबई की एक तरफ की फ्लाईट के लिए 'इकॉनमी श्रेणी के टिकट की कीमत 90 हजार रुपये तक चली गयी थी.
एयर इंडिया का मुंबई-भुवनेश्वर टिकट का दाम 84,485 रुपये तक था. जानकारी के अनुसार कुछ रूट पर शुक्रवार को किराया एक लाख रुपये से भी आगे चला गया था.
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, यात्रियों को किसी भी तरह की गलत प्राइसिंग से बचाने के लिए, मिनिस्ट्री ने सभी प्रभावित रूट्स पर सही और वाजिब किराया तय करने के लिए अपनी रेगुलेटरी पावर का इस्तेमाल किया है.
उन्होंने लिखा, मिनिस्ट्री रियल-टाइम डेटा और एयरलाइंस और ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म के साथ एक्टिव कोऑर्डिनेशन के जरिए किराए के लेवल पर कड़ी नजर रखेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment