Search

इंडिगो  की 1800 से ज्यादा उड़ानें संचालित, CEO पीटर एल्बर्स को डीजीसीए ने तलब किया, 9 दिसंबर को पूछताछ

New Delhi :  इंडिगो की उड़ान सेवाएं आज सोमवार को भी ढंग से संचालित नहीं हो पायी है. इसी बीच खबर आयी है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा  नियुक्त पैनल ने इंडिगो एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स और मुख्य परिचालन अधिकारी इसिड्रे पोरक्वेरस को पूछताछ के लिए तलब किया गया है. 

 

सूत्रों के अनुसार एविएशन मिनिस्ट्री के अधिकारी और  डीजीसीए मंगलवार, 9 दिसंबर को  सुबह 11 बजे इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स से पूछताछ करेंगे. इसके बाद एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू 12 बजे लोकसभा में बयान देंगे.


  
डीजीसीए यह फैसला तब किया है, जब विमानन नियामक कंपनी की सैकड़ों उड़ानों  कैंसिल  होने और पूरे नेटवर्क में यात्रियों को हुई भारी परेशानी के कारणों की जांच कर रहा है.

 

बताया गया है कि 15 दिसंबर 2025 तक जिन उड़ानों को कैंसिल किया गया है,  उनका बाकी रिफंड जारी किया जाना प्रोसेस में है. अब तक 827 करोड़ रुपये का रिफंड हो चुका है. 

 

खबरों के अनुसार इंडिगो  के आज 1800 से ज्यादा विमानों ने उडान भरी. 7 दिसंबर को 1650 फ्लाइट्स ने टेकऑफ किया था. जानकारी दी गयी है कि 1 से 7 दिसंबर के बीच फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए इंडिगो ने 9,500 से ज्यादा होटल के कमरे उपलब्ध कराये.  इंडिगो ने 10,000 कैब और बसें बुक कीं. 4,500 से ज्यादा बैग यात्रियों तक पहुंचा दिये जाने की सूचना  है.


 
जान लें कि इंडिगो संकट लेकर डीजीसीए ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया था. समिति को विमान परिचालन में   विफलता के मूल कारणों की पहचान करने का जिम्मा सौंपा गया है. समिति में संयुक्त महानिदेशक संजय ब्रह्मणे, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान संचालन निरीक्षक कपिल मांगलिक और एफओआई लोकेश रामपाल शामिल हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp