Search

घुसपैठियों को चुन-चुन कर करेंगे बाहर, वोटर लिस्ट से करेंगे डिलिटः नड्डा

  • घुसपैठियों का वकील बनकर खड़ा हो जाती है कांग्रेस
  • आने वाले समय में खिलाना है कमल

Ranchi: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि घुसपैठियों को चुनचुन कर बाहर करेंगे. साथ ही वोटर लिस्ट से भी डिलिट करेंगे. हेमंत सरकार इस पर नाकाम रही है. आजकल जमाई टोला बन रहा है. बांग्लादेशी आदिवासी बहनों से शादी कर जमीन हड़प रहे हैं. ये लोग देशद्रोही के सहारे सरकार चलाना चाहते हैं. 


नड्डा शनिवार को देवघर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि घुसपैठ के कारण आदिवासियों की संख्या घटी है. 45 फीसदी से 28 फीसदी हो गई है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी हेमंत सरकार जांच नहीं करा रही है. 

 

झारखंड बन गया है अपराध का गढ़


नड्डा ने कहा कि झारखंड में ठेकेदारों से कमीशन लिया जा रहा है. जबकि पेमेंट देने के नाम पर ठन-ठन गोपाल है. सारे काम रूक गए हैं. झारखंड अपराध का गढ़ बन गया है. मर्डर के मामले में झारखंड देश के दूसरे नंबर पर है.  ऑनर किलिंग के मामले में झारखंड नबंर वन है. सूर्या हांसदा का मर्डर सरकार ने कराया. रामेश्वर मुर्मू का मर्डर कराया गया. हुल दिवस पर लाठी चार्ज कराया गया. 


कांग्रेस ने कभी आदिवासियों का हित नहीं सोचा


कांग्रेस ने कभी आदिवासियों का हित नहीं सोचा. भाजपा ने आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया. आज कांग्रेस उनका उपहास करती है. आज कांग्रेस घुसपैठियों का वकील बन कर खड़ा हो जाती है. आज जेएमएम से मुक्ति दिलाने की आवश्यकता है. 


झारखंड की जनता के साथ विश्वासघात किया गया है. 450 रुपए में गैस सिलेंडर, 10 लाख रोजगार, 15 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस के साथ किसानों को 3200 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य नहीं मिला. हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और हैं. सीएम के पूर्व सचिव शराब घोटाले में जेल में हैं. ये सिंडिकेट है. ये सरकारी खजानों को अपने घरों में भरने वाले लोग हैं. आने वाले समय में कमल खिलाना है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp