Search

फिर भड़की महंगाई, मई में थोक महंगाई दर 15.88 फीसदी रही, मांस-मछली के दामों में आया भारी उछाल

LagatarDesk : आम जनता को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. अप्रैल की तुलना में मई में खुदरा महंगाई दर में कमी आयी है. हालांकि थोक महंगाई के मोर्चे पर देश की जनता को करार झटका लगा है. मई में थोक महंगाई दर 15.88 फीसदी रही. जो अप्रैल माह में 15.08 फीसदी रही थी. डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने इसकी जानकारी दी है. (पढ़े, प्रदीप">https://lagatar.in/issue-frame-will-be-held-in-pradeep-yadav-brother-tirkey-defection-case-hearing-in-speaker-court/">प्रदीप

यादव, बंधु तिर्की दलबदल मामले में होगा इश्यू फ्रेम, स्पीकर कोर्ट में हुई सुनवाई)

लगातार 14वें डबल डिजिट रही महीने थोक महंगाई दर

यह लगातार 14वां महीना है, जब थोक महंगाई दर डबल डिजिट रही है. इससे पहले अप्रैल में थोक महंगाई दर 15.08 फीसदी रही थी. वहीं मार्च में यह 14.55 फीसदी, फरवरी में 13.11 फीसदी, जनवरी में 12.96 फीसदी, दिसंबर 2021 में 13.56 फीसदी और नवंबर में 14.87 फीसदी रही थी. इसे भी पढ़े : बढ़त">https://lagatar.in/market-of-bhojpuri-cinema-know-who-earns-so-much/">बढ़त

बा भोजपुरी सिनेमा के मार्केट, जानीं कौन केतना कमावता!

सब्जियों और मांस-मछली के दाम बढ़ने से बढ़ी महंगाई

डीपीआईआईटी ने बताया कि खाद्य पदार्थों, सब्जियों, मांस-मछली और अंडे के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण थोक महंगाई दर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है. इतना ही नहीं मिनिरल ऑयल, कच्चे तेल, नैचुरल गैस, फूड आर्टिकल्स, बेसिक मेटल, केमिकल और फूड प्रोडक्ट्स की कीमतों में तेजी आयी है. हालांकि खाने के तेल और प्याज की कीमतों मे हल्की नरमी देखने को मिली है. मई 2022 में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर में अप्रैल के मुकाबले उछाल आया है. यह 8.88 फीसदी से बढ़कर 10.89 फीसदी पर आ गयी है. इसी अवधि में फ्यूल एंड पावर के दामों में भी 40.62 फीसदी का उछाल आया है. जो अप्रैल में 38.66 फीसदी रही थी. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-life-is-getting-normal-most-shops-on-main-road-closed-on-the-fifth-day-of-violence/">रांची

: जनजीवन हो रहा सामान्य, हिंसा के पांचवें दिन मेन रोड की अधिकतर दुकानें बंद

आलू के दामों में 24.83 फीसदी का आया इछाल

मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की महंगाई दर अप्रैल में 10.85 फीसदी रही थी. जो मई में घटकर 10.11 फीसदी पर आ गयी है. आलू की महंगाई दर पिछले महीने के 19.84 से बढ़कर 24.83 फीसदी हो गया. वहीं दूध 5.11 फीसदी से बढ़कर 5.81 फीसदी पर पहुंच गया. जबकि अंडा, मीट, मछली के दामों में 7.78 फीसदी का उछाल आया है. जो अप्रैल में 4.5 फीसदी रही थी. अनाज की महंगाई दर 7.8 फीसदी से बढ़कर 8.01 फीसदी हो गयी. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-police-recovered-the-iron-of-the-power-tower-5-thieves-absconded/">बोकारो

:  पुलिस ने बिजली टावर का लोहा किया बरामद, 5 चोर फरार

खाद्य तेल और अन्य चीजों के दाम में आयी नरमी

हालांकि लोगों को कुछ सामानों के दाम में थोड़ी राहत भी मिलती दिखी. खाद्य तेलों पर महंगाई दर 15.05 फीसदी से घटकर 11.41 फीसदी पर पहुंच गया. दालों की महंगाई दर -0.34 फीसदी से घटकर -3.69, प्याज -4.02 से घटकर -20.4 फीसदी और फलों की कीमत 10.89 से घटकर 9.98 फीसदी हो गया. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-deadly-attack-on-woman-with-an-ax-also-an-attempt-to-rape/">बोकारो

: महिला पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, दुष्कर्म का भी प्रयास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp