Search

PLFI उग्रवादी राजू गोप समेत चार लोगों की गिरफ्तारी की सूचना

Ranchi : रांची पुलिस ने पीएलएफआई से जुड़े राजू गोप समेत चार लोगों को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.  एसएसपी की क्वालिटी टीम ने रातू थाना क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है. पढ़ें - 7th-10th">https://lagatar.in/7th-10th-jpsc-cm-hemant-soren-will-hand-over-appointment-letters-to-252-successful-candidates-program-is-july-8/">7th-10th

JPSC: 252 सफल अभ्यर्थियों को CM हेमंत सोरेन सौंपेगे नियुक्ति पत्र, 8 जुलाई है कार्यक्रम
इसे भी पढ़ें - काली">https://lagatar.in/black-poster-controversy-leena-manimekalai-has-an-old-relationship-with-controversies-there-was-a-ruckus-over-many-documentary-films/">काली

पोस्टर विवाद : लीना मण‍िमेकलई का विवादों से रहा है पुराना नाता, कई डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को लेकर हुआ था बवाल

थाना के हाजत फरार हुआ था राजू गोप

तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम गांव के पास जंगल में पोस्टर चिपकाकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने राजू गोप को 18 जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया था. स्थानीय लोगों ने घेराव कर खूब हंगामा किया था. हंगामे के बीच पुलिस उसे मेडिकल और कोरोना टेस्ट कराने अस्पताल ले गयी थी. इसके बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था. उसे सीठियो टीओपी में रखा गया था. हाजत नहीं होने की वजह से उसे टीओपी के एक कमरे में रखा गया था. उसकी सुरक्षा में टीओपी में तीन जवान तैनात किये गये थे. जवानों के सो जाने के बाद अपराधी राजू ने कमरे का दरवाजा खोला और सीठियो होते हुए पैदल फरार हो गया. इस बात की जानकारी 19 जुलाई 2020 की सुबह हुई थी. इसे भी पढ़ें - 1">https://lagatar.in/important-news-from-august-1-the-rules-of-check-clearance-will-change-in-this-bank-know-otherwise-payment-will-be-stuck/">1

अगस्त से इस बैंक में बदल जायेगा चेक क्लीयरेंस का नियम, जान लें वरना अटक जायेगा पेमेंट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp