Search

झारखंड में निवेश और तकनीकी साझेदारी को लेकर JICA, JETRO और NEC के प्रतिनिधियों संग बैठक

NewDelhi/Ranchi :  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार झारखंड में औद्योगिक विकास, निवेश संवर्धन और डिजिटल परिवर्तन को गति देने की दिशा में राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसी क्रम में उद्योग सचिव अरवा राजकमल और झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (ZIADA) के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन ने दिल्ली में कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अहम बैठकें कीं.

 

JICA ने जताई झारखंड के साथ साझेदारी में रुचि

प्रतिनिधिमंडल ने जापान की प्रतिष्ठित विकास संस्था जापानी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (JICA) की अपर मुख्य विकास विशेषज्ञ अदिति पुरी के साथ बैठक की. बैठक में JICA ने औद्योगिक आधारभूत ढांचा, स्वास्थ्य सेवाएं और कौशल विकास के क्षेत्र में झारखंड में हो रहे प्रयासों की सराहना की गई. साथ ही झारखंड के साथ रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में गहरी रुचि दिखाई और भविष्य में सहयोग के नए रास्तों पर विचार किया. 

 

JETRO के साथ निवेश प्रोत्साहन पर सहमति

उद्योग सचिव ने जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO) इंडिया के मुख्य महानिदेशक सुजुकी ताकाशी से भी मुलाकात की. बैठक में जापानी निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने पर चर्चा हुई.
JETRO ने राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और दोनों पक्षों ने संयुक्त आउटरीच कार्यक्रमों के आयोजन पर सहमति जताई. इससे झारखंड में विदेशी निवेश के नए अवसरों के द्वार खुलने की उम्मीद है. 

 

NEC के साथ डिजिटल तकनीक और जापानी भाषा अकादमी की योजना

NEC कॉर्पोरेशन के कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी विभाग के प्रतिनिधि रयोहेई आइबा के साथ दिल्ली स्थित झारखंड भवन में बैठक हुई. जिसमें दुर्लभ मृदा खनिजों (Rare Earth Minerals) के लिए डिजिटल समाधान, IT तकनीक और जापानी भाषा अकादमी की स्थापना जैसे संभावित साझेदारी के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. NEC ने झारखंड की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा में सहभागी बनने की उत्सुकता जाहिर की और राज्य के तकनीकी विकास में अपना योगदान देने की बात कही. 

 

नए निवेश व तकनीकी सहयोग की दिशा में सरकार का बड़ा कदम

झारखंड सरकार की इस पहल को राज्य में नए निवेश, तकनीकी सहयोग और मानव संसाधन विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इन बैठकों से यह संकेत मिलता है कि राज्य सरकार वैश्विक साझेदारों के साथ मिलकर समग्र और समावेशी विकास को लेकर गंभीर प्रयास कर रही है. 

Follow us on WhatsApp