Search

लातेहार जिला प्रशासन की पहल: मृतक के परिजनों के घर भेजा जा रहा है मुख्यमंत्री राहत किट

Latehar: जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से मारे गए लोगों के परिवार को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके लिए सीएसआर फंड का उपयोग किया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने संक्रमित मरीजों की मौत के बाद परिजनों को राहत पहुंचाने निर्देश दिया था. यह निर्देश राज्य के सभी उपायुक्तों को दिया गया था. सरकार के निर्देश के बाद जिले में मुख्यमंत्री राहत किट के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है.

डीसी अबु इमरान के निर्देश पर नजारत उप समाहर्ता मोहन लाल मरांडी ने प्रखंडों में भेजे मुख्यमंत्री राहत किट

उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर नजारत उप समाहर्ता मोहन लाल मरांडी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में मुख्यमंत्री राहत किट भेजी है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कहा गया है जिनकी मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है उनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत किट पहुंचाने का निर्देश दिया है. नजारत उप समाहर्ता मोहन लाल मरांडी ने बताया कि जिले में कुल पचास मुख्यमंत्री राहत किट भेजी जा रही है.

क्या है मुख्यमंत्री राहत किट में

  • 50 किलो चावल
  • 15 किलो आटा
  • 5 किलो दाल
  • 5 किलो आलू,
  • 2 किलो सरसों
  • दो हजार रूपये

50 परिवारों को मिला मुख्यमंत्री राहत किट

लातेहार जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से मारे गये लोगों के परिजनों को रहत किट दिया गया है. जिले के 50 परिवारों को मुख्यमंत्री राहत किट दिये गये हैं. लातेहार प्रखंड के जर्नादन प्रसाद, दीपक कुमार, लीलावती देवी, रूपा देवी, अंजनी देवी, प्रेम सागर, दिलीप यादव, अजय कुमार, कलावती देवी, लालीधर साव, प्रभु सिंह, सुमित प्रसाद, करिश्मा कुमारी, जगन मिस्त्री, सोनी देवी, रामप्रित राय, इंद्रजीत यादव, जावेद अख्तर, अजय प्रसाद, संतोष आनंद और तारा देवी शामिल हैं.

मनिका प्रखंड के शत्रुधन लोहरा, बिरजू उरांव, अमृत प्रसाद गुप्ता, बरवाडीह प्रखंड शांति कुंवर, जुबेरा बीवी, कुंती देवी, अतुल वर्मा, तेतरी देवी. चंदवा प्रखंड काली सिंह, प्रभुदास मिंज, विजेंद्र गंझु, राधा देवी, सरफुद्दीन अंसारी महुआडांड़ प्रखंड के बलेसिस टोप्पो, किस्टोफर एक्का, जैरस मिंज, सुलेमान कुजूर, अनु टोप्पो, चांदनी खातून, रामेश्वर महतो एवं मनजेश मिंज एवं बालूमाथ प्रखंड के मो. सोहेल, एस आलम, रतनलाल उरांव एवं धनु यादव के परिजनों को राहत किट भेजे गये हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp