Ranchi : जेंडर असमानता आज भी एक गंभीर वैश्विक चुनौती बनी हुई है. महिलाएं कार्यस्थल और घर दोनों जगह उत्पीड़न व शोषण का शिकार होती हैं, जबकि थर्ड जेंडर समुदाय को समाज में पूरी मान्यता नहीं मिल पाई है. ऐसे में लैंगिक समानता और संवेदनशीलता को लेकर संवाद और जागरूकता की आवश्यकता महसूस की जा रही है.
इसी उद्देश्य से अगधबोध फाउंडेशन के फाउंडिंग डायरेक्टर एवं सीईओ प्रदीप गुप्ता ने फिया फाउंडेशन के साथ एमओयू किया है. इस साझेदारी के तहत झारखंड के विभिन्न जिलों में कॉलेज और सामुदायिक स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा.
कार्यशालाओं का मुख्य फोकस युवाओं पर होगा. खासकर पुरुष युवाओं को शामिल किया जाएगा. उन्हें एक सुरक्षित मंच उपलब्ध कराया जाएगा, जहां वे जेंडर असमानता के कारणों और उसके प्रभावों पर खुलकर चर्चा कर सकेंगे.
इस पहल के तहत युवाओं को ‘चेंज मेकर्स’ के रूप में तैयार किया जाएगा, जो आगे चलकर कैंपेन एंबेसडर की भूमिका निभाएंगे. कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे.
Leave a Comment