Search

रिम्स परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की पहल, बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य की समीक्षा

Ranchi: रिम्स निदेशक डॉ राज कुमार ने अपर निदेशक प्रशासन डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्णा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन्द्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, सम्पदा पदाधिकारी डॉ शिवप्रिये तथा जेएसबीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रिम्स के उत्तर परिसर स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में चल रहे बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की.

 

निरीक्षण के दौरान निदेशक ने कहा कि पूरे रिम्स परिसर को अतिक्रमण मुक्त, सुरक्षित और संरक्षित बनाने के उद्देश्य से उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा है.

 

उन्होंने जेएसबीसीएल को निर्देश दिया कि परिसर की सीमा पर स्थित सभी बहु छिद्र और संवेदनशील क्षेत्रों को पूरी तरह बंद किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के अवैध प्रवेश या अतिक्रमण की संभावना समाप्त हो सके.

 

निरीक्षण के दौरान डॉक्टर्स कॉलोनी के परिसीमन क्षेत्र में रहने वाले कुछ स्थानीय निवासियों ने बाउंड्री निर्माण को लेकर आपत्ति जताई. उनका कहना था कि निर्माण के कारण कुछ स्थानों पर शॉर्ट कट मार्ग बंद हो रहे हैं. इस पर निदेशक ने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि रिम्स आम जनता की दैनिक आवाजाही की सुविधा को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है.

 

उन्होंने स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15 से 20 फीट तक भूमि सड़क के लिए छोड़कर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है.

 

इसके साथ ही जिन स्थानों पर सड़कें संकरी हैं, वहां बाउंड्री वॉल का निर्माण 2 से 3 फीट अंदर की ओर किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो.

 

निदेशक ने कहा कि यह कार्य किसी के विरुद्ध नहीं है, बल्कि उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन और राज्य के एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान की भूमि, सुरक्षा और गरिमा की रक्षा के लिए आवश्यक है.

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि रिम्स अपने परिसर को सुरक्षित कर रहा है, लेकिन यह प्रक्रिया स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. इस कार्य में अनावश्यक बाधा उत्पन्न करना न केवल न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है, बल्कि जनहित के भी प्रतिकूल है.

 

अंत में रिम्स प्रबंधन ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की कि वे संस्थान द्वारा कानून के पालन के तहत परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp