Search

लातेहारः NTPC माइनिंग के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण, दूसरे दिन भी की आमसभा

Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड में एनटीपीसी माइनिंग की नॉर्थ धाधू कोल परियोजना (पूर्वी भाग) प्रस्ता वति है. इसके लिए कपंनी जमीन अधिग्रहण के लिए एफआरए के तहत ग्रामसभा की तिथि तय की है. ग्रामीण प्रस्ताभवित ग्रामसभा के विरोध में लगातार आवाज उठा रहे हैं. बिशनपुर में होने वाली ग्रामसभा का भी ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने शनिवार को आमसभा कर अपनी बातें रखीं.


ग्राम प्रधान जगदेव उरांव ने कहा कि जिस भूमि पर एनटीपीसी माइनिंग के लिए प्रयासरत वह हमारे पूर्वजों की है. पूर्वज कई पीढ़ियों से उक्त जमीन पर काबिज हैं. सरना समिति के प्रखंड सचिव शंकर उरांव ने कहा कि कंपनी प्रशासन के संरक्षण में जबरदस्ती ग्रामीणों की जमीन को हड़पना चाहती है. दलालों के माध्यम से लोगों को बरगला रही है. अब सभी ग्रामीण जाग चुके हैं. किसी भी कीमत पर खेतिहर जमीन को कंपनी सौंपने नहीं देंगे. मौके पर पूर्व मुखिया बुधमणि देवी, जयप्रकाश उरांव, अभिषेक सिंह, अंकित उरांव, राजेन्द्र उरांव, नारायण सिंह, नीरज सिंह, शिव सिंह, पानी देवी, फूलो देवी, राजमणि देवी, तारा देवी समेत सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp