Ranchi: इनर व्हील क्लब ऑफ स्वर्णरेखा रांची ने बुधवार को करमटोली स्थित मिडिल स्कूल में दरी और डस्बीन का वितरण किया. इस दौरान बच्चों के बीच पर्यावरण पर आधारित क्वीज कंप्टीशन भी हुआ. इस दौरान बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.
इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल सोफिया ने भी क्लब की सदस्यों को स्कूल की गतिविधियों से अवगत कराया. क्लब की प्रेसिडेंट सोमा भादुड़ी ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए पर्यावरण संरक्षण और साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया. इस दौरान क्लब की सीनियर मेंबर देवयानी सान्याल, नीता शेखर, शालिनी सिन्हा, अनिता जायसवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहीं.