Ranchi : इनर व्हील क्लब स्वर्णरेखा, रांची ने मरीजों के लिए स्ट्रेचर और व्हील चेर का वितरण किया. केसी राय चैरिटेबल ट्रस्ट में इन उपकरणों का वितरण किया गया. इसको लेकर क्लब की बैठक अधयक्ष सोमा भादुड़ी की अध्यक्षता में हुई.
इस दौरान चेरयमेन रश्मि गुप्ता ने कल्ब के कई नए प्रोजेक्ट की भी शुरूआत की. बैठक के बाद क्लब की सदस्यों ने डंगरा टोली में वृक्षारोपण किया. अन्नपूर्णा योजना के तहत लोगों को भोजन कराया.
इसके बाद एलईबीबी स्कूल के बच्चों के पठन-पाठन की समाग्री के साथ बच्चियों के बीच सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया. क्लब की एडिटर अनिता जायसवाल के न्यूजलेटर का भी उद्घाटन किया गया.
छह शिक्षकों को किया गया सम्मानित
क्लब की ओर शिक्षक दिवस के मौके पर छह शिक्षकों को सम्मानित किया गया. क्लब की सचिव अर्चना त्रिवेदी ने बताया कि यह आयोजन स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक कल्याण के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो थीम ‘रीच आउट फॉर अ बेटर वर्ल्ड’ पर आधारित है.
ये रहीं मौजूद
इस कार्यक्रम में शालिनी सिंहा, निशि श्रीवास्तव, दीपा चौहान, नीता नारायण, नमिता प्रसाद, माला श्रीवास्तव, देवजानी सान्याल, रिंकु बनर्जी, रीता वर्मा, ज्योति तिवारी, प्रिया रॉय, सुषमा पाण्डेय, अंजू सिंह, आभा सिंह, मीना सहाय, रागिनी सिंह, पदमा बांका, ममता नारायण, मनीषा सिंह, अंजू देवी के साथ क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहीं.
Leave a Comment