Search

राष्ट्रीय मंच पर मासूम आर्ट ग्रुप का शानदार प्रदर्शन, नाट्य प्रतियोगिता में जीते छह पुरस्कार

Palamu : बिहार में अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में पलामू की  मासूम आर्ट ग्रुप ने शानदार प्रदर्शन किया है. आर्ट ग्रुप ने कुल छह पुरस्कार अपने नाम किए हैं. 17 राज्यों की टीमों के बीच हुई इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मासूम को तीसरा सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार मिला है. 

 

वहीं प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने पहला,  दिल्ली दूसरा और  पश्चिम बंगाल की टीम ने चौथा स्थान हासिल किया है. इस बात की जानकारी मासूम आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने दी. विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार देर रात हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मासूम आर्ट ग्रुप को अलग-अलग श्रेणियों में छह पुरस्कार मिले. नाटक के लेखक सैकत चटर्जी को बेस्ट राइटर के लिए पहला स्थान मिला. वहीं रघुपति पासवान की भूमिका में उत्कृष्ट अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए दूसरा पुरस्कार भी दिया गया.

 

वरीय रंगकर्मी मुनमुन चक्रवर्ती को लाजवंती की भूमिका के लिए अभिनेत्री का अध्यक्षीय पुरस्कार मिला. राम की भूमिका में प्रभावशाली अभिनय करने पर अमर कुमार भांजा को बेस्ट विलेन के लिए फर्स्ट प्राइज दिया गया. नाटक के संगीत के लिए राजा सिन्हा, सिकंदर कुमार, विजय राम और मो नसीम को बेस्ट म्यूजिक के लिए प्रथम पुरस्कार मिला.

 

विनोद पांडेय ने बताया कि डालमियानगर में इस नाटक का यह पहला मंचन था. नाटक में अन्य कलाकारों में राज प्रतीक पाल, शहजादा तालिब, अदनान कासिफ, रुद्र प्रताप सिंह बाबू, राहुल कुमार, मुकेश विश्वकर्मा, संजीत प्रजापति सहित कई कलाकार शामिल थे. नाटक का मंचन शीघ्र ही मेदिनीनगर के टाउन हॉल में किया जाएगा.

 

मासूम आर्ट ग्रुप की इस उपलब्धि पर नगर निगम की प्रथम मेयर अरुणा शंकर, नवीन सहाय, प्रभात मिश्रा सुमन, किशोर शुक्ला, राम किशोर पांडेय, अनवर हुसैन, प्रसिद्ध राम, शिवशंकर प्रसाद, बृजेश शुक्ला, शिशिर शुक्ला, उपेंद्र मिश्रा सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp