Search

कार्रवाई करने के बजाये पंडरा ओपी प्रभारी ने गलत कागजात के आधार पर किया काउंटर केस

Ranchi : पंडरा ओपी प्रभारी चिंटू कुमार ने गलत कागजात के आधार पर काउंटर केस दर्ज कराया है. यह मामला रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित हेहल मौजा की जमीन से जुड़ा है. जमीन की जांच एसडीओ, सीओ और थाना ने की है. जांच की तीन-तीन रिपोर्ट होने के बावजूद भी रंगबाजों ने जमीन पर बाउंड्री का काम रोकवा दिया. जब मामले की शिकायत पुलिस से की गई, तो पुलिस कार्रवाई करने के बजाय कहने लगी कि फिर से जांच करेंगे. इतना ही नहीं पंडरा ओपी प्रभारी ने जमीन माफिया के साथ मिलकर फर्जी वंशावली का कागजात लगाकर काउंटर केस करा दिया. इसे भी पढ़ें - अफसरों">https://lagatar.in/mla-saryu-rai-explained-on-corruption-officers-a-b-c-d-meaning-of-kakhara/">अफसरों

के भ्रष्टाचार पर MLA सरयू राय ने समझाया “क, ख, ग, घ, ङ ” ककहरा का मतलब

सीओ ने वंशावली के आधार पर किया था रिपोर्ट खारिज

मो. शकील का खाता संख्या 153, प्लॉट संख्या 956, 957, 958 1140, 1142 रकबा 2.49 एकड़ भूमि है. जो आर एस खतियान में मोहम्मद शकील के पूर्वज कुदरत अली उर्फ शेख छोटू के नाम से दर्ज है. इस जमीन को जबरन एक विशेष वर्ग के दबंगों के द्वारा कब्जा लेने और बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी भू-माफियाओं ने जबरन काम को बंद करा दिया, कार्रवाई के बजाय पंडरा ओपी प्रभारी चिंटू कुमार ने जमीन माफिया शोएब अंजुम के साथ मिलकर फर्जी वंशावली का कागजात लगाकर मोहम्मद शकील समेत अन्य लोगों के खिलाफ काउंटर केस करा दिया, जबकि शोएब अंजुम का वंशावली रिपोर्ट के आधार पर ही एक बार नहीं तीन-तीन बार हेहल अंचल सीओ ने रिपोर्ट खारिज कर चुका है. इसे भी पढ़ें - शेल">https://lagatar.in/shell-company-mining-lease-case-order-given-by-sc-tuesday-was-observed-hc-only-may-13/">शेल

कंपनी व खनन लीज केस: SC ने मंगलवार को जो आदेश दिया, उसे HC ने 13 मई को ही किया था ऑब्जर्व

संदेह के घेरे में पंडरा ओपी प्रभारी की कार्यशैली

जिस जमीन को लेकर सीओ, एसडीओ और पंडरा ओपी की पुलिस ने खुद रिपोर्ट दिया था. उसी जमीन को लेकर ओपी प्रभारी ने फर्जी वंशावली रिपोर्ट लगाकर जिस तरह से काउंटर केस दर्ज कराया है. इसे साफ तौर पर प्रतीत हो रहा है कि पंडरा ओपी प्रभारी की कार्यशैली संदेह के घेरे में है, या फिर जमीन माफिया के दबाव में काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - भारत">https://lagatar.in/instagram-down-in-many-countries-including-india-users-upset-meme-viral-on-social-media/">भारत

समेत कई देशों में इंस्टाग्राम डाउन, यूजर्स परेशान, सोशल मीडिया पर मीम्म वायरल [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp