Search

साइकिल और छात्रवृत्ति योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश, कल्याण मंत्री चमरा लिंडा सख्त रुख में

Ranchi: झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा इन दिनों विद्यार्थियों से जुड़ी योजनाओं को लेकर पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि छात्रों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की ढिलाई अब बर्दाश्त करने के मुड में नहीं दिख रहे है.

 

मंत्री लिंडा ने राज्य भर के सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा के तीन लाख छात्रों को इस महीने के अंत तक साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत साइकिल निर्माण करने वाली कंपनियों ने क्लस्टर सेंटरों तक साइकिल पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि समस्त प्रशासनिक औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर साइकिलें स्कूलों तक पहुंचाई जाएं, ताकि सभी लाभुक विद्यार्थियों को समय पर साइकिल मिल सके.

 

गौरतलब है कि हर वर्ष राज्य सरकार द्वारा आठवीं कक्षा के छात्रों को साइकिल वितरित की जाती है, ताकि विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा मिल सके. इसी कड़ी में तीन दिन पूर्व कल्याण कॉम्प्लेक्स में हुई समीक्षा बैठक में मंत्री लिंडा ने योजनाओं की अद्यतन प्रगति का जायजा लिया था.

 

योजनाओं में समयबद्धता हो प्राथमिकता

 

बैठक के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने विशेष रूप से छात्रवृत्ति योजना और साइकिल वितरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध है, वहां लंबित भुगतान को जल्द से जल्द निष्पादित किया जाए.

 

मंत्री ने जिला कल्याण पदाधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि सभी योजनाओं को निर्धारित समयसीमा के भीतर ज़मीनी स्तर पर उतारना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन को लेकर आने वाले दिनों में और भी सख्ती बरती जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp