Ranchi : भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) कर्मवीर सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री जीतू चरण राम और प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने का निर्देश
बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों, कार्यक्रमों और अभियानों पर चर्चा की गयी. प्रदेश महामंत्री (संगठन) कर्मवीर सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने संगठन के सभी कार्यक्रमों को प्राथमिकता देते हुए ईमानदारी से करने का आह्वान किया.
पार्टी के मूल मंत्र को आत्मसात करें : जीतू चरण रांम
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री जीतू चरण राम ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के मूल मंत्र को आत्मसात करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पार्टी एक विशाल परिवार है और संगठनात्मक एकजुटता के बल पर ही पार्टी आगे बढ़ सकती है. प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास ने संगठन के कार्यों को सुदृढ़ ढंग से करने और आगामी कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश दिया.
Leave a Comment