Ranchi : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी पांच जनवरी से मनरेगा बचाओ अभियान की शुरूआत की जा रही है. इस कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों को अपने-अपने जिला में मनरेगा बचाओ अभियान की शुरूआत करने के लिए पांच जनवरी को जिला कांग्रेस कमिटी, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्षों, ग्राम पंचायत अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों की बैठक आहूत कर मनरेगा बचाओ अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए शपथ लेने का निर्देश दिया है.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कमलेश महतो ने जिलाध्यक्षों को यह भी निर्देशित किया है कि उक्त बैठक में सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों सहित प्रमुख कांग्रेसजनों को आमंत्रित करना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment