Lagatar Desk : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लंबे समय से जारी है और दोनों देश लगातार एक-दूसरे पर हवाई हमले कर रहे हैं. इसी बीच रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाया है. बीती रात कीव पर मिसाइलों और ड्रोन से बड़ा हमला किया गया, जिससे राजधानी और आसपास के इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच शांति वार्ता को लेकर बैठक होने वाली है.
Russia strikes Kyiv with missiles, drones ahead of Trump-Zelenskyy meeting as peace talks continue
— ANI Digital (@ani_digital) December 27, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/3C40KERRO5#Russia #strike #Kyiv #missiles #drones #Trump #Zelenskyy #Ukraine #RussiaUkraineWar pic.twitter.com/j2shADs1Xy
हमले के बाद ब्रोवारी शहर में ब्लैकआउट
कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने कीव पर अलग-अलग तरह की मिसाइलें दागीं. हमले में किंझल हाइपरसोनिक मिसाइलें, चार इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइलें और कई कलिब्र क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिससे राजधानी में दहशत फैल गई.
रूसी हमले के बाद कीव से करीब 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित ब्रोवारी शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई. इससे आसपास के कई इलाकों में अंधेरा छा गया. कीव के मेयर विताली क्लिचको ने टेलीग्राम पर हमले की पुष्टि की है और लोगों से सुरक्षित स्थानों में रहने की अपील की है.
वायुसेना ने की लोगों को सावधान रहने की अपील
यूक्रेन की वायुसेना ने भी लोगों को सावधान रहने के लिए कई आपात चेतावनियां जारी की हैं. वायुसेना के मुताबिक, कीव और उसके आसपास के इलाकों में दुश्मन के ड्रोन देखे गए हैं. इनमें वेलिका डिमरका, पेरेयास्लाव गांव के पश्चिमी इलाके और चेर्निहीव क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से शामिल हैं.
जेलेंस्की व ट्रंप की मुलाकात से पहले हमला
यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब रविवार को फ्लोरिडा में राष्ट्रपति जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात प्रस्तावित है. यह बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों का हिस्सा मानी जा रही है. जेलेंस्की ने पहले ही कहा था कि इस मुलाकात से शांति वार्ता को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
हालांकि किसी बड़े समझौते की उम्मीद तुरंत नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका और यूक्रेन की ओर से तैयार किया गया 20 बिंदुओं वाला शांति प्रस्ताव लगभग पूरा हो चुका है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रूस और यूक्रेन के बीच होने वाले किसी भी शांति समझौते पर अंतिम मंजूरी उनकी होगी.
रूस का कोसोवत्सेवो इलाके में कब्जा करने का दावा
इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसकी सेना ने दक्षिणी यूक्रेन में मोर्चे पर बढ़त हासिल की है. मंत्रालय के अनुसार, रूसी सेना ने जापोरिज्जिया क्षेत्र के कोसोवत्सेवो इलाके पर कब्जा कर लिया है. रूस ने यह भी कहा कि 20 से 26 दिसंबर के बीच यूक्रेन में कई बड़े हमले किए गए, जिनमें आधुनिक और शक्तिशाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment