Search

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में हुआ इंटर हाउस कैरम प्रतियोगिता

Ranchi :  आज ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में एक रोमांचक अंतर सदन कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल के चारों टीम (बायरन, इलियट, कीट्स और शेक्सपियर) के बीच ये प्रतियोगिता राखी गई. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना और इस लोकप्रिय इनडोर खेल में उनकी प्रतिभा को उजागर करना था.प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के सीनियर विंग ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 9 और 11 तक के कुल 85 प्रतिभागियों ने अपने-अपने सदनों का प्रतिनिधित्व किया और अपनी कैरम खेलने की कला का प्रदर्शन किया.

 

Uploaded Image

 

 


विजेताओं की सूची इस प्रकार रही

बालिका वर्ग (कक्षा VI और VII):

विजेता: बायरन (प्रथम स्थान)

द्वितीय स्थान: शेक्सपियर

तृतीय स्थान: इलियट

बालिका वर्ग (कक्षा VIII और IX)

विजेता: इलियट (प्रथम स्थान)

द्वितीय स्थान: शेक्सपियर

तृतीय स्थान: बायरन

बालिका वर्ग (कक्षा XI)

विजेता: बायरन (प्रथम स्थान)

द्वितीय स्थान: कीट्स

तृतीय स्थान: शेक्सपियर

बालक वर्ग (कक्षा VI और VII)

विजेता: कीट्स (प्रथम स्थान)

द्वितीय स्थान: इलियट

तृतीय स्थान: बायरन

बालक वर्ग (कक्षा VIII और IX)

विजेता: इलियट (प्रथम स्थान)

द्वितीय स्थान: कीट्स

तृतीय स्थान: शेक्सपियर

बालक वर्ग (कक्षा XI)

विजेता: कीट्स (प्रथम स्थान)

द्वितीय स्थान: बायरन

तृतीय स्थान: इलियट

 

विद्यालय की अकादमिक निदेशिका, डॉ. सिमी मेहता ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को मैत्री भावना और आपसी संवाद जैसे महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करने का एक उत्तम मंच प्रदान करती है.प्रधानाचार्य रंजीत कुमार ठाकुर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलता है, जो उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है. अकादमिक समन्वयक रवि शेखर ने सभी खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी. प्रतियोगिता का सफल संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों - श्री राजाशीष सरकार, श्री संदीप कुमार सिंह, निशांत कुमार, कृष्ण कुमार राय, दिव्येंदु सिन्हा और चंदन कुमार के मार्गदर्शन में हुआ. कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ.

 

Follow us on WhatsApp