Search

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय ATSEP दिवस

Ranchi : बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में आज अंतरराष्ट्रीय एटीएसईपी दिवस (International ATSEP Day) मनाया गया. इस मौके पर विमानपत्तन निदेशक विनोद कुमार मौजूद रहे.

 

कार्यक्रम में बताया गया कि एटीएसईपी (Air Traffic Safety Electronics Personnel) वे तकनीकी कर्मचारी होते हैं, जो हवाई अड्डे और आसमान में उड़ रहे विमानों की सुरक्षा के लिए जरूरी सभी मशीनों और सिस्टम को ठीक रखते हैं.

 

एटीएसईपी टीम रडार, संचार उपकरण, नेविगेशन सिस्टम (जैसे DVOR, DME, ILS) और अन्य सुरक्षा मशीनों की देखभाल करती है. इनके कारण ही पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच संपर्क बना रहता है और विमान सुरक्षित उड़ान भरते और उतरते हैं.

 

विमानपत्तन निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि एटीएसईपी कर्मचारी हवाई यातायात प्रणाली की तकनीकी रीढ़ हैं. उनकी मेहनत और सतर्कता से ही हवाई यात्रा सुरक्षित बन पाती है. उन्होंने सभी एटीएसईपी कर्मचारियों के काम और समर्पण की सराहना की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp