Search

झारखंड के विकास मॉडल पर रांची में अंतरराष्ट्रीय विमर्श, 250 विशेषज्ञ होंगे शामिल

Ranchi : झारखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रांची में समृद्ध झारखंड की ओर समावेशी विकास और प्रगति के लिए दृष्टि और रणनीतियां विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन 11 से 13 दिसंबर 2025 तक श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (स्किपा) में होगा. 

 

इसका आयोजन इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट, ईस्टर्न रीजनल सेंटर, रांची और स्किपा, झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 250 प्रतिभागी शामिल होंगे.


यह सम्मेलन झारखंड की 25 वर्षीय विकास यात्रा की समीक्षा करते हुए भविष्य के लिए समावेशी और टिकाऊ विकास की दिशा तय करने का प्रयास करेगा. प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध झारखंड ने खनन, कृषि और उद्योग में उल्लेखनीय प्रगति की है.

 

लेकिन गरीबी, असमानता और संसाधनों के सीमित उपयोग जैसी चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं. पिछले वर्षों में राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मंईयां सम्मान योजना और जलवायु-समर्थ नीतियों जैसी कई पहल की है, जिनकी दिशा और प्रभाव पर भी सम्मेलन में चर्चा होगी.

 

तीन दिवसीय यह सम्मेलन मुख्य सत्रों, पैनल चर्चाओं और नीति संवादों के माध्यम से झारखंड के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय विकास पर गहन विमर्श करेगा. इसमें 14 प्रमुख विषयों पर विचार होगा.

 

जिनमें आर्थिक वृद्धि, कृषि विविधीकरण, शिक्षा, शहरीकरण, सामाजिक समानता, रोजगार, स्वास्थ्य, पोषण, आदिवासी सशक्तिकरण और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे शामिल हैं. विशेषज्ञों और नीति-निर्माताओं के समूह इन चर्चाओं से ठोस नीतिगत सुझाव तैयार करेंगे.

 

आयोजकों ने झारखंड से जुड़े विषयों पर शोध करने वाले शिक्षाविदों और विशेषज्ञों से शोध-पत्र आमंत्रित किए हैं. 17 अक्टूबर 2025 तक विस्तृत सारांश वेबसाइट  jhdindia.org/Jharkhand@25Conference पर ऑनलाइन जमा करने होंगे.जबकि अंतिम शोध-पत्र 25 नवंबर तक मांगे गए हैं. अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शुल्क नाममात्र रखा गया है. साथ ही छात्रों और स्थानीय प्रतिभागियों के लिए विशेष छूट दी गई है.

 

 

सम्मेलन के निष्कर्षों के रूप में विस्तृत रिपोर्ट, नीति-संक्षेप और शोध-पत्रों का एक संकलन तैयार किया जाएगा. साथ ही झारखंड के विकास पर निरंतर संवाद के लिए शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक साझा नेटवर्क भी बनाया जाएगा.

 

इस आयोजन का नेतृत्व प्रो आलख एन शर्मा (निदेशक, आईएचडी, नई दिल्ली) और डॉ मनीष रंजन, आईएएस (महानिदेशक, स्किपा) कर रहे हैं. वरिष्ठ समन्वयक के रूप में राकेश रंजन (आईपीएस, अवकाशप्राप्त), कुमार राणा और डॉ भीम रेड्डी की टीम कार्यरत है.

 

सम्मेलन 11 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे शुरू होकर 13 दिसंबर 2025 की दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा. प्रतिभागियों को एक दिन पहले रांची पहुंचने की सलाह दी गई है. समापन के बाद प्रतिभागी स्थानीय सांस्कृतिक स्थलों के भ्रमण का भी आनंद ले सकेंगे

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp