Lagatar desk : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है. उन्हें इम्तियाज अली की निर्देशित फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए इंटरनेशनल एम्मी अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
@diljitdosanjh Top G Got Nominated For Emmy Awards
— X1 Singh (@jackel5911) September 25, 2025
Best Performing Actor in Amar Singh Chamkila 🐐🤍 pic.twitter.com/GBSj8GZ5Zv
दिलजीत ने इम्तियाज अली को कहा शुक्रिया
हाल ही में एक्टर ने इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पके ज़रिए फैंस को दी. उन्होंने फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली को टैग करते हुए लिखा-यह सब आपकी वजह से है, इम्तियाज सर.... दिलजीत ने कहा कि यह नॉमिनेशन उनके करियर का बेहद खास पल है और इसके लिए वह पूरी टीम के तहे दिल से आभारी हैं.
'चमकीला' को मिला डबल नॉमिनेशन
दिलजीत ही नहीं, फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को भी इंटरनेशनल एम्मीज़ में बड़ी उपलब्धि मिली है. फिल्म को टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ कैटेगरी में भी नॉमिनेशन मिला है.खास बात यह है कि चमकीला भारत की इस साल इंटरनेशनल एम्मी अवॉर्ड्स में एकमात्र एंट्री है, जो इसे और भी खास बनाती है.अब सबकी निगाहें 24 नवंबर 2025 पर
अब फैन्स और इंडस्ट्री की नजरें 24 नवंबर 2025 पर टिकी हैं, जब न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले 53वें इंटरनेशनल एम्मी अवॉर्ड्स में विजेताओं की घोषणा की जाएगी. क्या दिलजीत इस ऐतिहासिक नॉमिनेशन को जीत में बदल पाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment