Search

फास्टैग आधारित वार्षिक पास की शुरुआत, झारखंड को भी राहत

Ranchi: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक बड़ा ऐलान किया है. अब देश में हाईवे और एक्सप्रेस वे पर यात्रा करना और आसान होने जा रहा है. एनएचएआई ने 15 अगस्त से देश में फास्टैग आधारित वार्षिक पास की शुरुआत करने का फैसला किया है.


झारखंड के लिए राहत


ये योजना झारखंड के उन नागरिकों को भी राहत होगी, जो अक्सर रांची, जमशेदपुर, धनबाद जैसे शहरों से हाईवे के माध्यम से दूसरे राज्यों की यात्रा करते हैं.

 

वार्षिक पास की खासियतें


- पास की कीमत: 3,000 रुपये
- वैधता: 1 वर्ष या अधिकतम 200 यात्राएं (जो पहले हो)
- उपयोग: राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस वे पर
- वाहनों की श्रेणी: गैर-व्यावसायिक निजी वाहन जैसे कार, जीप और वैन

 

वार्षिक पास के फायदे


- बार-बार भुगतान की जरूरत नहीं
- टोल बूथों पर लगने वाली लंबी कतारें कम होंगी
- समय की बचत होगी
- नियमित यात्रियों के लिए राहत

 

पास कैसे मिलेगा?


- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट
- सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट
- राजमार्ग यात्रा ऐप 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp