Medininagar : उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर कार्रवाई जारी है. सोमवार को नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड अंतर्गत अवैध रूप से संचालित हो रहे आशीर्वाद हॉस्पिटल की जांच की गई. इस दौरान अस्पताल से संबंधित दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराया गया.
जांच के दौरान जानकारी मिली कि अस्पताल में एक दर्जन महिलाओं का ऑपरेशन कर बच्चों का जन्म कराया गया है. हालांकि मौके पर अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नर्स या नर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं था. जांच के दौरान अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड में संचालित हो रहे अवैध क्लिनिक ऑन की जांच की जा रही है.
जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान लेस्लीगंज थाना के एएसआई अजय कुमार प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.
Leave a Comment