Search

IPL 2021 सस्पेंड, कई खिलाड़ी और स्टाफ हुए कोरोना पॉजिटिव

Lagatar Desk : कई खिलाड़ियों और स्टाफ के संक्रमित होने के के बाद IPL सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है. BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी. दो दिन में खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और बॉलिंग कोच बालाजी समेत 8 खिलाड़ी और 2 कोचिंग स्टाफ मेंबर पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया है.

कई खिलाड़ियों ने बीच में मैच छोड़ने का फैसला लिया था.

बता दें कि भारत के रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी था. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को मैच जीतने के बाद ट्वीट किया कि मैं कल से इस सत्र के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोरोना महामारी से लड़ रहा है. इस कठिन समय में उन्हें मेरी मदद की जरूरत है. अगर हालात ठीक हुए तो मैं वापसी करूंगा.

इसी तरह से आस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाये ने कोरोना को लेकर अपने देश में जाने पर रोक लगाये जाने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जांपा ने भी निजी कारणों से लीग छोड़ने का फैसला किया. वैसे टाये ने रॉयल्स के लिये अभी तक एक भी मैच नहीं खेला था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp